Mahakumbh: प्रयागराज रेलवे स्टेशन बंद होने को लेकर क्या बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव?

Mahakumbh: प्रयागराज रेलवे स्टेशन बंद होने को लेकर क्या बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव?

रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने महाकुंभ को लेकर लोगों से अपील की है कि वो किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. वहीं, प्रयागराज के रेलवे स्टेशन के बंद होने को लेकर पूछे गए सवाल में उन्होंने बताया कि 8 स्टेशन पर अच्छे से रेलवे का व्यवस्थित काम चल रहा है. इसके लिए राज्य प्रशासन और मेला प्रशासन एक साथ कॉर्डिनेट करके काम कर रहा है.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर भीड़ बढ़ी है. ये इतनी ज्यादा है कि पूरा शहर ट्रैफिक से परेशान है. ऐसे में ये बात सामने आई की प्रयागराज के संगम रेलवे स्टेशन को भी भारी भीड़ के कारण बंद कर दिया गया है. इसको लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान सामने आया है.

उन्होंने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर 8 स्टेशन पर अच्छे से रेलवे का व्यवस्थित काम चल रहा है. इसके लिए राज्य प्रशासन और मेला प्रशासन एक साथ कॉर्डिनेट करके काम कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि कल प्रयागराज जंक्शन से 330 गाड़ियां निकली हैं. कहीं पर कोई परेशानी नहीं है. यदि कहीं कोई अफवाहें फैलाने की कोशिश करे तो उस पर ध्यान ना दें.

रेल भवन में बने वॉर रूम की कर चुके हैं समीक्षा

वैष्णव महाकुंभ मेला शुरू होने से पहले रेल भवन में बने वॉर रूम में भी गए, जिससे वो स्टेशनों की निगरानी और रेल सेवाओं सहित यात्री सुविधाओं की समीक्षा की जा सके. वहीं, स्टेशन बंद होने की अफवाहों के कारणों के बारे में बात करते हुए उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि एक ही नाम वाले दो स्टेशन हैं एक प्रयागराज जंक्शन और दूसरा प्रयागराज संगम.

रेलवे स्टेशन में हुआ कन्फ्यूजन

एक रेलवे अधिकारी ने कहा कि प्रयागराज जंक्शन मुख्य स्टेशन है जहां से सभी रेलगाड़ियां का परिचालन होता है बकि मेला क्षेत्र के नजदीक प्रयागराज संगम एक छोटा स्टेशन है जहां दिन में केवल दो से तीन रेलगाड़ियां चलती हैं.

रेलवे अधिकारी ने आगे बताया कि भारी भीड़ के दौरान, हम इस स्टेशन को बंद कर देते हैं ताकि हर कोई प्रयागराज जंक्शन पर चला जाए क्योंकि यहां रेलगाड़ियों का परिचालन काफी सीमित है जिससे भीड़ को संभालने में दिक्कत होती है. कल हमने इसे बंद कर दिया था, लेकिन कुछ नई वेबसाइट ने प्रयागराज जंक्शन को बंद बता दिया. लोगों ने प्रयागराज जंक्शन को प्रयागराज संगम समझ लिया.