‘माथे पर 200 गोली मारेंगे’… यूट्यूबर साक्षी मिश्रा के पति को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी बरेली पुलिस
बरेली में यूट्यूबर साक्षी मिश्रा के भाई अभिषेक ने उसके पति अजितेश कुमार को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी है. आरोप है कि अभिषेक ने अजितेश के माथे में 200 गोली मारने की चेतावनी दी है.
उत्तर प्रदेश के बरेली में यूट्यूबर साक्षी मिश्रा के पति अजितेश कुमार को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. आरोप है कि साक्षी के रिश्ते के भाई अभिषेक ने वाट्सऐप कॉल पर धमकाया है. इस संबंध में अजितेश ने उत्तराखंड में रुद्रपुर के रहने वाले अभिषेक मिश्रा के खिलाफ इज्जतनगर थाना पुलिस में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. बताया कि आरोपी अभिषेक ने उनके माथे में 200 गोली मारने की धमकी दी है.
चूंकि अजितेश एससी वर्ग से हैं, इसलिए एससी-एसटी में एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच के लिए फाइल सीओ को भेज दी गई है. उत्तराखंड में पूर्व विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा ने साल 2019 में अंतरजातीय विवाह किया था. आरोप है कि इस विवाह के बाद एक तरफ जहां साक्षी मिश्रा के परिजनों ने धमकाया, वहीं अजितेश के परिजनों ने भी इनके रिश्ते को स्वीकार नहीं किया.
माथे में 200 गोली मारने की धमकी
ऐसे में दोनों अपने माता पिता के घर में भी अलग रह रहे हैं. अब वीरसावरकर नगर में रहने वाले अजितेश कुमार ने आरोप लगाया कि हाल ही में उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई. उन्होंने कॉल रिसीव किया तो दूसरी तरफ से अभिषेक मिश्रा नामक युवक ने खुद को तिहाड़ जेल से बताते हुए उसे धमकाया. कहा कि वह उसे जिंदा नहीं छोड़ेगा. इस कॉल के दौरान आरोपी ने एक राजनेता का नाम भी लिया था.
जांच में जुटी पुलिस
अजितेश ने इस बातचीत को रिकार्ड कर ली और अब इस संबंध में पुलिस में शिकायत दिया है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक कॉल डिटेल को वेरिफाई किया जा रहा है. अजितेश ने अपनी शिकायत में बताया कि इससे पहले भी आरोपी ने उन्हें कई बार धमकाया है. इज्जतनगर थाना पुलिस के मुताबिक तथ्यों की पड़ताल की जा रही है. जरूरी हुआ तो आरोपी को अरेस्ट भी किया जाएगा.