‘लाइन छोटी करने के चक्कर में..’, महाराष्ट्र के नतीजों पर बीजेपी में हलचल, फडणवीस के करीबी ने उठाए कई सवाल

‘लाइन छोटी करने के चक्कर में..’, महाराष्ट्र के नतीजों पर बीजेपी में हलचल, फडणवीस के करीबी ने उठाए कई सवाल

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने 2024 के लोकसभा चुनाव में राज्य में मिली करारी हार की जिम्मेदारी ली और वरिष्ठ नेतृत्व से आग्रह किया कि वे मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त करें. उसके बाद उनके करीबी मोहित कंबोज ने एक ट्वीट किया है, जिससे राज्य की राजनीति में हलचल मच गयी है.

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन के बाद अब सवाल उठने लगे हैं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के बेहद करीबी माने जाने वाले मोहित कंबोज ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में खूब चर्चे हो रहे हैं. उनके ट्वीट पर सवाल उठ रहे हैं. मोहित कंबोज ने ट्ववीट किया है कि सिर्फ एक आदमी की लाइन छोटी करने के चक्कर में पार्टी का नुकसान किया. वह अस्पष्ट रूप से पार्टी के अंदर भीरतघात की बात कह रहे हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि वह पार्टी के खराब प्रदर्शन के पीछे पार्टी के अंदर चल रही राजनीति को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों की कुल संख्या 48 है. इनमें से इस चुनाव में बीजेपी ने मात्र नौ लोकसभा सीटें जीत पाई है. साल 2019 के संसदीय चुनावों की तुलना में बीजेपी सांसदों की संख्या 14 घट गई है. साल 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने अकेले 23 सीटें जीती थीं. इस बार, भाजपा और पार्टी के सहयोगी दलों ने मात्र 17 सीटें जीती है. वहीं, शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) की विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने राज्य की 48 में से 30 सीटों पर जीत हासिल की है.

मोहित कंबोज के ट्वीट से हलचल

भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए अपने लक्ष्य से काफी पीछे रह गया. महाराष्ट्र में 45 से ज्यादा सीटें जीतने के लक्ष्य के बावजूद कांग्रेस को सिर्फ 17 सीटें मिलीं. कांग्रेस ने 13 सीटें जीतीं, जो 2019 में राज्य में जीती गई एकमात्र सीट से काफी ज्यादा है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) को नौ और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) को आठ सीटें मिलीं.

मोहित कंबोज ने ट्वीट किया कि भाजपा महाराष्ट्र और भाजपा मुंबई को वास्तविकता की जांच करने की आवश्यकता है! इस हार की जिम्मेदारी कौन लेगा? एक आदमी की लाइन छोटी करने के चक्कर में पार्टी का नुक़सान किया!’ क्या महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों की जवाबदेही तय की जाएगी?

फडणवीस ने ली हार की जिम्मेदारी

इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने 2024 के लोकसभा चुनाव में राज्य में मिली करारी हार की जिम्मेदारी ली और वरिष्ठ नेतृत्व से आग्रह किया कि वे मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त करें. फडणवीस ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा की हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं. वह कुछ जगहों पर कमजोर रहे और महाराष्ट्र में हार उनकी गलती है. अगले विधानसभा चुनावों पर ध्यान केंद्रित करने और कमियों को दूर करने के लिए वह अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं से अनुरोध करते हैं कि वह उन्हें सरकार की जिम्मेदारियों से मुक्त करें. वह अपने वरिष्ठों से मिलेंगे और अपेक्षाओं से उन्हें अवगत कराएंगे.