हमारी 300 एकड़ जमीनें हड़प रहा बोर्ड… 103 किसानों को महाराष्ट्र वक्फ ने भेजा नोटिस

हमारी 300 एकड़ जमीनें हड़प रहा बोर्ड… 103 किसानों को महाराष्ट्र वक्फ ने भेजा नोटिस

महाराष्ट्र में किसानों का आरोप है कि उन्हें पीढ़ी दर पीढ़ी मिलने वाली जमीन पर वक्फ बोर्ड अपना कब्जा जमा रहा है. 103 किसानों की 300 एकड़ जमीन पर ये अपनी-अपनी खेती किया करते हैं. इस मामले में महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड ने103 किसानों को नोटिस भेजा है.

महाराष्ट्र के लातूर के किसानों ने राज्य के वक्फ बोर्ड पर उनकी जमीनों को हड़पने का आरोप लगाया गया है. किसानों का आरोप है कि उनकी करीब 300 एकड़ जमीन को वक्फ बोर्ड की तरफ से हड़प लिया गया. किसानों का कहना है कि वो जिस जमीन पर वो कई पीढ़ियों से खेती करते आ रहे हैं. उस जमीन को वक्फ बोर्ड हड़पना चाहता है. इसलिए उनके खिलाफ नोटिस भेजी गई है.

इस मामले में दावा छत्रपति संभाजीनगर के महाराष्ट्र राज्य वक्फ अधिकरण में दायर किया गया है. जिसपर कुल 300 एकड़ भूमि रखने वाले 103 किसानों को नोटिस जारी किए गए हैं. किसानों का कहना है ये सारी जमीनें हैं, वक्फ बोर्ड की संपत्ति नहीं है. उन्होंने इस मामले में सरकार और प्रशासन से न्याय करने के लिए गुहार लगाई है.

जल्द खाली करें जमीनें

वक्फ बोर्ड की नोटिस में कहा गया है कि लातूर के किसान इन जमीनों को तुरंत खाली कर दें, जिनमें उनका कब्जा है. इस नोटिस के आने के बाद किसानों के बीच सनसनी फैल गई. किसानों ने सरकार और प्रशासन से उनकी जमीनों को बचाने के लिए मदद की गुहार लगाई है. किसानों का कहना है कि ये उनकी अपनी जमीन है, वक्फ बोर्ड का इसमें कोई हिस्सा नहीं है.

पीढ़ी दर पीढ़ी हमें मिली हैं जमीनें

किसानों का 300 एकड़ जमीनों के इस मामले में कोर्ट में पहले दो सुनवाई की जा चुकी है. कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 20 दिसंबर की तारीख तय की है. किसान तुकाराम कानवटे ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि उनकी ये जमीन उन्हें अपने पूर्वजों से पीढ़ी दर पीढ़ी मिली है.

ये वक्फ बोर्ड की संपत्ति में नहीं आती हैं. हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र सरकार हमें न्याय दे. केंद्र सरकार ने इस साल 8 अगस्त को लोकसभा में वक्फ बिल को पेश किया था. केंद्र सरकार का कहना है कि वक्फ बोर्ड के कामकाज को सुव्यवस्थित और इसकी संपत्तियों को सही तरीके से मैनेज किया जा सके.