कोलकाता केस के पीड़ित परिवार से ममता बनर्जी ने मांगा सबूत, पैसे के ऑफर का लगा था आरोप
कोलकाता के रेप और मर्डर मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने पीड़ित परिवार को चुनौती दी है कि वह सूबत दिखाए कि उनसे कब और कहां पैसे देने की बात कही गई है.
कोलकाता के रेप और मर्डर मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने पीड़ित परिवार को चुनौती दी है कि वह सूबत दिखाए कि उनसे कब और कहां पैसे देने की बात कही गई है.
सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘पीड़ित परिवार सबूत पेश करे कि मैंने पैसों की बात कहां की है. यह ड्रामा और प्रोपेगेंडा है. दरअसल, ट्रेनी महिला डॉक्टर के पीड़ित परिवार ने कोलकात पुलिस पर आरोप लगाए थे और कहा था कि कहा था जिस समय उनकी बेटी का शव उनके सामने रखा था उस समय एक पुलिस अधिकारी ने पैसों की पेशकश की थी.
पीड़िता के माता-पिता का कहना था कि वह शव को सुरक्षित रखना चाहते थे, लेकिन उनके ऊपर बहुत प्रेशर डाला गया. सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने उनको घेर कर रखा था. ऐसी स्थिति पैदा की गई, जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए मजबूरी में तैयार होना पड़ा. जल्दबाजी में सबकुछ किया गया, यहां तक की परिवार से अंतिम संस्कार के पैसे नहीं लिए गए. कुल पुलिसवालों ने कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवाने की कोशिश की गई, जिस उन्होंने फाड़कर फेंक दिया.
स्टोरी अपडेट हो रही है…