5 साल से ‘बदले की आग’… किडनैप कर मारी गोली, सड़क पर फेंका शव; गोरखपुर में युवक की बेरहमी से हत्या

5 साल से ‘बदले की आग’… किडनैप कर मारी गोली, सड़क पर फेंका शव; गोरखपुर में युवक की बेरहमी से हत्या

घटना उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की है. घटना के संबंध में एसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. अगर स्थानीय सिकरीगंज पुलिस ने किसी भी तरह की लापरवाही बरती होगी तो उसकी भी जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां सिकरीगंज थाना क्षेत्र में पांच वर्ष पहले हुए बच्चों के विवाद को लेकर रंजिश चली आ रही थी. उसी मामले में दसरे पक्ष के एक युवक का अपहरण कर गोली मार दी गई. आरोपियों ने युवक को मरा समझकर उसे सड़क के किनारे फेंक दिया. परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

सिमरीगंज थाना क्षेत्र के अहिरौली बुजुर्ग गांव निवासी दीपू चौधरी व बृजेश त्रिपाठी का घर आसपास ही है. पांच साल पहले उनके घर के बच्चे आपस में खेल रहे थे. उस दौरान विवाद हो गया. बात बढ़ गई तो मारपीट की नौबत आ गई. गांव के संभ्रांत लोगों ने पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया और मामले को खत्म करने के लिए कहा. उस समय मामला ठंडा हो गया था, लेकिन दोनों पक्ष के मन में कुछ ना कुछ कसक बनी हुई थी. दीपू चौधरी मुंबई में रहकर सिलाई का काम करते हैं और गांव पर उनका परिवा रहता है. सोमवार को ही दीपू गांव आए थे. उसी पुरानी रंजिश को लेकर बृजेश पक्ष के लोगों ने दीपू के भाई विनोद चौधरी से बारीपुर चौराहे पर कहासुनी करने लगे.

इस दौरान बात बढ़ गई तो उन लोगों ने विनोद की पिटाई कर दी. आसपास के लोगों ने किसी तरह से दोनों पक्षों को छुड़ाया. इस मामले में पुलिस को भी सूचना दी गई लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. घटना की जानकारी गोरखपुर शहर में रहकर पढ़ाई करने वाले दीपू के 24 वर्षीय पुत्र आदेश चौधरी को हुई तो वह तत्काल घर पहुंच गया और मामले की जानकारी ली. साथ ही दूसरे पक्ष को समझाया भी कि मामला बच्चों का था. यह अब बहुत पुराना है.

इस मामले को अब नए सिरे से शुरू करना कहीं से भी ठीक नहीं है. यह बात भी दूसरे पक्ष को अच्छी नहीं लगी. आदेश कल शाम को गांव के ही संतोष तिवारी के वहां आयोजित भोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था. देर शाम जब वह खाना खाकर वापस आ रहा था तो रास्ते में दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे घेर लिया और पिटाई करने लगे. इसकी जानकारी आदेश के चाचा को हुई तो वह दौड़कर भतीजे को बचाने पहुंचे तो उनकी भी बुरी तरह से पिटाई कर दी. पिटाई से उनका हाथ टूट गया. उसके बाद हमलावर आदेश को गाड़ी में बैठाकर लेते गए.

अपहरण कर मारी गोली

युवक के अपहरण की जानकारी होने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इस दौरान मनबढ़ों ने आदेश को कुछ दूरी पर ले जाकर गोली मार दी और मरा हुआ समझकर सड़क के किनारे फेंक दिया. उधर से गुजर रहे ग्रामीणों की सूचना पर परिजनों को जानकारी हुई. तत्काल वह मौके पर पहुंचे और आदेश को लेकर धुरियापार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थित देखकर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. वहां ले जाने के बाद कुछ ही देर में आदेश की मौत हो गई.

परिवार के लोगों का आरोप है कि हमलावर करीब 10 की संख्या में थे. वह हर हाल में मेरे बेटे की हत्या कर देना चाहते थे. पिता दीपू चौधरी ने बताया कि मेरा बेटा आदेश अभी पढ़ाई कर रहा था. वह गोरखपुर शहर के तारामंडल क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रहता था. उसने पॉलिटेक्निक किया हुआ था और इधर बैचलर आफ आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रहा था. साथ ही एक आर्किटेक्ट के साथ जुड़ा हुआ था और उनके साथ रहकर उनका सहयोग कर रहा था. इससे उसकी पढ़ाई का खर्च भी निकल रहा था.

एसपी ने बताया

घटना के संबंध में एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस हत्या करने वालों की गिरफ्तारी के लिए गंभीर है. तीन टीमों का गठन किया गया है. आरोपियों के संभावित ठिकानों की तलाशी ली जा रही है. साथ ही छापेमारी भी हो रही है. स्थानीय सिकरीगंज पुलिस ने किसी भी तरह के लापरवाही बरती होगी तो उसकी भी जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सतर्कता के लिए गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है. लिखित शिकायत नहीं मिली है. जैसे शिकायत मिलती है, उसके आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया जाएगा.