महुआ मोइत्रा को किया तलब लेकिन बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं- कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर

महुआ मोइत्रा को किया तलब लेकिन बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं- कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने मोदी सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि संसद की एथिक्स कमिटी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को तलब किया लेकिन के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. अय्यर ने पूछा यह केंद्र की मौजूदा बीजेपी सरकार का डबल स्टैंडर्ड नहीं है तो क्या है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने रविवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा. अय्यर ने कहा कि संसद की एथिक्स कमिटी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को तलब किया लेकिन के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. यह मोदी सरकार के दोहरे मापदंड को उजाकर करता है. अय्यर ने आगे कहा कि हमारा लोकतंत्र खतरे में है.भारतीय संविधान की भावना की रक्षा की जानी चाहिए.

अय्यर ने कहा कि लोकतंत्र के हमारे तीन स्तंभों- विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका को मजबूत बने रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मौजूदा सरकार महुआ मोइत्रा और रमेश बिधूड़ी से निपटने में दोहरे मापदंड क्यों अपना रही है. बता दें कि अय्यर ने भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई क़ुरैशी की किताब ‘इंडियाज एक्सपेरिमेंट विद डेमोक्रेसी-द लाइफ ऑफ नेशन थ्रू इट्स इलेक्शन’ के लोकार्पण के अवसर पर ये बातें कहीं.

यह भी पढ़ें- ‘कैश-फॉर-क्वेरी’ विवाद में महुआ पर एक्शन की तैयारी! 7 नवंबर को बैठक

‘कैश-फॉर-क्वेरी’ विवाद में महुआ की मुश्किलें बढ़ेगी

बता दें कि ‘कैश-फॉर-क्वेरी’ विवाद में टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ने वाली है. लोकसभा की आचार समिति ने सात नवंबर को बैठक बुलाई है. इस बैठक में आचार समिति ड्राफ्ट तैयार करेगी और सिफारिश जारी करेगी. टीएमसी सांसद पर बीजेपी विधायक निशिकांत दुबे ने कैश के बदले सवाल पूछने का आरोप लगाया था.

बता दें कि आचार समिति ने सबसे पहले महुआ को 31 अक्टूबर को तलब किया था. इसके बाद महुआ ने पत्र भेजकर कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में विजया सम्मिलनी है. वह 4 नवंबर तक व्यस्त रहेंगी. वह 5 नवंबर के बाद किसी भी दिन, किसी भी वक्त पेश हो सकती हैं. इसके बाद उन्हें दोबारा पत्र भेजकर दो नवंबर को बुलाया गया.

प्रिविलेज कमेटी कर रही मामले की जांच

रमेश बिधूड़ी और दानिश अली का मामला भी लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के पास पड़ा है. अभी तक इस मामले में कोई बिधूड़ी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. संसद के विशेष सत्र के दौरान बिधूड़ी ने दानिश पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस पर जमकर विवाद हुआ था. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बिधूड़ी मामले से जुड़ी सभी शिकायतों को प्रिविलेज कमेटी को भेज दिया था. स्पीकर को बिधूड़ी और दानिश अली दोनों के खिलाफ शिकायतें मिलीं थीं.

क्या है पूरा मामला?

पिछले महीने नई संसद में चंद्रयान-3 की सफलता के दौरान दानिश अली और रमेश बिधूरी में वॉक युद्ध छिड़ गया था. इस दौरान बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली को अपशब्द कह दिया था. उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की. रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी पर संसद के भीतर जबरदस्त हंगामा हुआ. दानिश अली ने सोकसभा स्पीकर ओम बिरला को बिधूड़ी पर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा था. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने भी रमेश बिधूड़ी को सस्पेंड करने की मांग की थी.