आज की ताजा खबर LIVE: इजराइल की मदद के लिए अमेरिका ने 2 और युद्धपोत तैनात किए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे. वे यहां ऐतिहासिक ग्वालियर फोर्ट पर स्थित विश्व प्रसिद्ध सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. वहीं, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा कि गगनयान मिशन के तहत परीक्षण उड़ान लॉन्च करेगा. गगनयान मिशन के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों की […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
इजराइल की मदद के लिए अमेरिका ने 2 और युद्धपोत तैनात किए
इजराइल की मदद के लिए अमेरिका ने 2 और युद्धपोत भेज दिए हैं. कुल 10 अमेरिकी युद्धपोत इजराइल की सुरक्षा करेंगे. अमेरिका ने करीब 15,000 सैनिक भी इस इलाके में इजराइल की सुरक्षा के लिए तैयार रखे हैं.
-
छ्त्तीसगढ़: कांकेर में मुठभेड़ में ढेर हुए 2 नक्सली
छत्तीसगढ़ के कांकेर में डीआरजी जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं. एक इंसास राइफल, एक 12 बोर राइफल और अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं.
-
कनाडा ने मुंबई में वीजा और काउंसलर एक्सेस बंद किया
कनाडा ने मुंबई में अपना वीजा और काउंसलर एक्सेस बंद किया. वीजा के लिए हेड ऑफिस दिल्ली से ही प्रक्रिया होगी.
-
गगनयान का पहला ट्रायल सफल, बंगाल की खाड़ी में क्रू मॉड्यूल की सफल लैंडिंग
गगनयान का पहला ट्रायल सफल हो गया है. बंगाल की खाड़ी में क्रू मॉड्यूल की सफल लैंडिंग हुई है.
-
गगनयान की टेस्ट फ्लाइट लॉन्च
गगनयान की पहली टेस्ट फ्लाइट लॉन्च की गई है. ISRO ने TV-D1 का पहला ट्रायल किया.
-
आज ही लॉन्च होगी गगनयान की पहली टेस्ट फ्लाइट
गगनयान की पहली टेस्ट फ्लाइट आज ही लॉन्च होगी. थोड़ी देर में 10 बजे ये लॉन्चिंग होनी है. तकनीकि खामी को दूर कर लिया गया है.
-
होल्ड पर रखा गया गगनयान का पहला ट्रायल, ISRO चीफ बोले- गलती का पता लगाएंगे
गगनयान के पहले ट्रायल को होल्ड करने पर इसरो चीफ सोमनाथ ने कहा कि हमें पता लगाना होगा कि क्या गलती हुई है, यान सुरक्षित है. जल्द ही विश्लेषण के बाद बताया जाएगा कि किस कारण लॉन्चिंग में बाधा आई.
-
आज नहीं हो पाई गगनयान की टेस्ट फ्लाइट
गगनयान की टेस्ट फ्लाइट आज नहीं हो पाई है. तकनीकी खराबी के चलते आज ट्रायल रोका गया.
-
अब 8:45 बजे गगनयान की पहली टेस्ट फ्लाइट
कुछ देर में गगनयान का ट्रायल होना है. अब सुबह 8:45 बजे गगनयान की परीक्षण उड़ान होगी. मौसम की वजह से समय में बदलाव हो रहा है.
-
थोड़ी देर में 8:30 बजे गगनयान की पहली टेस्ट फ्लाइट होगी
कुछ देर में गगनयान का ट्रायल होना है. सुबह 8.30 बजे गगनयान की परीक्षण उड़ान होगी. गगनयान के क्रू एस्केप सिस्टम का ट्रायल होगा. मिशन में गड़बड़ी पर सुरक्षित वापसी का परीक्षण किया जाएगा. आंध्र प्रदेश के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्चिंग होगी.
-
इजराइल-हमास युद्ध: काहिरा में आज शांति सम्मेलन, कई देश होंगे शामिल
इजराइल-हमास के बीच जारी युद्ध को लेकर आज बहुत अहम दिन है. काहिरा में आज शांति सम्मेलन होगा. इसमें युद्ध को लेकर बातचीत होगी. कई देशों के नेता इस सम्मेलन में शामिल होंगे. रूस, चीन और जापान के नेता भी शामिल होंगे.
-
डेरोगेटरी पोस्ट के लिए डोनाल्ड ट्रंप पर लगा 5000 डॉलर का जुर्माना
अमेरिकी जज ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर 5000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया है, क्योंकि उन्होंने कैंपेन वेबसाइट डेरोगेटरी पोस्ट की थी.
-
बेल्जियम के न्याय मंत्री ने की इस्तीफे की घोषणा
ब्रसेल्स में दो स्वीडिश फुटबॉल प्रशंसकों की हत्या के चार दिन बाद बेल्जियम के न्याय मंत्री विंसेंट वान क्विकेनबोर्न ने अपने इस्तीफे की घोषणा की.
-
नवाज शरीफ 4 साल बाद आज लौटेंगे पाकिस्तान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की आज वतन वापसी होगी. वो दुबई से स्पेशल फ्लाइट के जरिए पाकिस्तान पहुंचेंगे. नवाज पिछले चार साल से लंदन में डेरा डाले हुए थे.
-
हमास ने अमेरिकी मां-बेटी को किया रिहा
हमास ने अमेरिकी मां-बेटी को रिहा कर दिया है. अभी भी उसने 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर रखा है. इनमें कई देशों के लोग शामिल हैं.
#WATCH | US Secretary of State, Antony Blinken says "About an hour ago, two American citizens held by Hamas since October 7 were released. These two Americans are now safely in the hands of Israeli authorities in Israel...We welcome their release...But there are still ten pic.twitter.com/wiT5E4qns5
— ANI (@ANI) October 20, 2023
-
हैदराबाद के एक बॉयज हॉस्टल में लगी आग
तेलंगाना: हैदराबाद के नारायणगुडा में श्रीनिवास बॉयज हॉस्टल में आग लग गई. घटना के वक्त हॉस्टल में करीब 15-20 लोग मौजूद थे. नारायणगुडा पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग पर काबू पा लिया गया है.
#WATCH | Telangana: Fire broke out at Srinivasa Boys Hostel under Narayanaguda PS limits in Hyderabad at 6:40pm yesterday. Around 15-20 people were present in the hostel during the time of the incident. There were no casualties reported. The fire has been brought under control: pic.twitter.com/tb56SML0KO
— ANI (@ANI) October 20, 2023
-
छत्तीसगढ़ में बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले बीजेपी कार्यकर्ता बिरजू तारम की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
-
मिजोरम के लिए AAP ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
आम आदमी पार्टी ने मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह, पार्टी नेता मनीष सिसौदिया और अन्य नेताओं को स्टार प्रचारक के रूप में नामित किया गया है.
-
अमित शाह का जबलपुर दौरा, बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जबलपुर के दौरे पर रहेंगे. महाकौशल और विंध्य में भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह जगाने के लिए यहां वो पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे.
-
बीजेपी CEC की बैठक में राजस्थान के 79 नाम फाइनल, घोषणा जल्द
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान के लगभग 79 नाम फाइनल कर दिए गए हैं. बीजेपी जल्द ही इन नामों की घोषणा करेगी.
इनपुट-अमोद राय
-
PM मोदी ग्वालियर में सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे. वे यहां ऐतिहासिक ग्वालियर फोर्ट पर स्थित विश्व प्रसिद्ध सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे. वे यहां ऐतिहासिक ग्वालियर फोर्ट पर स्थित विश्व प्रसिद्ध सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. वहीं, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा कि गगनयान मिशन के तहत परीक्षण उड़ान लॉन्च करेगा. गगनयान मिशन के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. परीक्षण के दौरान माड्यूल को अंतरिक्ष में ले जाया जाएगा. अमित शाह जबलपुर और 22 को रीवा में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. नवाज शरीफ ने अदालत से जमानत मांगी है और वह 4 साल बाद पाकिस्तान लौट रहे हैं. ज्ञानवापी परिसर में वजूखाने इलाके की ASI से सर्वे कराने को लेकर वाराणसी की जिला अदालत में सुनवाई पूरी हो गई. हिंदू पक्ष की तरफ से राखी सिंह ने ये याचिका जिला जज के यहां दायर की थी. इस मामले में जिला जज ने अपना फैसला रिजर्व कर लिया है. आज फैसला सुनाया जाएगा. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...
Published On - Oct 21,2023 12:00 AM