Mathura: ट्यूशन जाते समय किडनैप हुआ 9 साल का बच्चा, आपस में लड़ बैठे दो भाई… अपहरणकर्ता कौन?

Mathura: ट्यूशन जाते समय किडनैप हुआ 9 साल का बच्चा, आपस में लड़ बैठे दो भाई… अपहरणकर्ता कौन?

मथुरा में एक बच्चे के अपहरण होने की सूचना मिली जिसके बाद से गांव में सनसनी फैल गई है. नौ साल का अर्जुन कक्षा 4 का छात्र है. बुधवार की सुबह 6:00 बजे घर से ट्यूशन पढ़ने गया था. पीड़ित मां ने जेठ ओम शरण, बबलू और तीन अन्य के खिलाफ नामजद तहरीर देकर बच्चे के सकुशल बरामदगी और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है.

श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में इन दिनों क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. शहर में लगातार हो रही घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं. कहीं पर मारपीट तो कहीं लूट तो कहीं अपहरण की घटनाओं से शहर में सनसनी फैली हुई है. ताजा मामला मथुरा के पास राय गांव के सोनई का है जहां एक बच्चे के अपहरण होने की सूचना मिली. घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है.

बच्चे के गायब हो जाने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. साथ ही परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. पुलिस चौकी विचपुरी क्षेत्र के सोनई में बुधवार की सुबह घर से ट्यूशन पढ़ने गया छात्र रास्ते से गायब हो गया. काफी देर तक बच्चे के घर वापिस न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई तो वह आस-पास तलाश करने लगे. बच्चे का कोई सुराग नहीं लगने पर गांव के राहगीरों ने बताया की फौजी का बड़ा भाई ओम शरण, बबलू और दो-तीन अन्य लोग जबरदस्ती बच्चे को उठा कर ले गए हैं.

नौ साल का है अर्जुन

बच्चे ने काफी शोर मचाया पर आरोपियों ने उसे नहीं छोड़ा. बच्चे की मां ने पुलिस को मामले की सूचना दी और बताया कि नौ साल का अर्जुन कक्षा 4 का छात्र है. बुधवार की सुबह 6:00 बजे घर से ट्यूशन पढ़ने गया था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. मामले की जांच में जुटे थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया की इन लोगों का आपसी पारिवारिक विवाद है.

सगे ताऊ ने ही किया अपहरण

जमीन जायदाद को लेकर आपस में दोनों भाइयों में विवाद रहता है. जिस बच्चे के अपहरण की बात की जा रही है उस बच्चे को फौजी का भाई ओमशरण अपना बताते हैं. झगड़े के चलते फौजी का बड़ा भाई बार-बार अपने बच्चे को मांगता है जिसे ये लोग वापस नहीं करते. पीड़ित मां ने जेठ ओम शरण, बबलू और तीन अन्य के खिलाफ नामजद तहरीर देकर बच्चे के सकुशल बरामदगी और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है. थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया की पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है. जो भी तथ्य निकल कर आएंगे उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी.