मऊ: ऊर्जा मंत्री दे रहे थे भाषण, तभी बित्ती हो गई गुल; मोबाइल की रोशनी में लोगों से मिले… SDO-JE सस्पेंड

उत्तर प्रदेश का बिजली विभाग अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है. कभी उपभोक्ताओं का लाखों का बिल भेज देता है तो कभी पूरे गांव की लाइट ही काट देता है. अब मऊ जिले में उर्जा मंत्री के ही कार्यक्रम में बत्ती गुल हो गई.
उत्तर प्रदेश का बिजली विभाग अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है. कभी उपभोक्ताओं का लाखों का बिल भेज देता है तो कभी पूरे गांव की लाइट ही काट देता है. अब मऊ जिले में उर्जा मंत्री के ही कार्यक्रम में बत्ती गुल हो गई. ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा हनुमान घाट मोहल्ले के हरिकेशपुरा टीसीआई मोड़ पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी लाइट चली गई. मोबाइल की रोशनी में उनको अपना कार्यक्रम संपन्न करना पड़ेगा. मंत्री के जाते ही जिम्मेदारों की लापरवाही पर एक्शन भी हुआ. SDO और JE को सस्पेंड कर दिया गया, जबकि दो अधिकारियों से जवाब-तबल किया गया.
खबर अपडेट की जा रही है.