Microsoft Build 2023: AI कोपायलट से लेकर ChatGPT के नए ब्राउजर तक, देखें 5 बड़े ऐलान

Microsoft Build 2023: AI कोपायलट से लेकर ChatGPT के नए ब्राउजर तक, देखें 5 बड़े ऐलान

Microsoft Build 2023 Event: माइक्रोसॉफ्ट ने डेवलपर कॉन्फ्रेंस में कई बड़े ऐलान किए हैं. कंपनी ChatGPT और AI से जुड़े कई अपडेट्स और फीचर्स ला रही है. यहां देखें कंपनी की पांच बड़ी घोषणाएं.

माइक्रोसॉफ्ट ने अमेरिका के सिएटल में सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस इवेंट में कंपनी ने नए प्रोडक्ट्स और फीचर्स की जानकारी दी. दिग्गज टेक कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सेक्टर में बढ़त बनाए रखने के लिए भी पूरी कोशिश कर रही है. माइक्रोसॉफ्ट ने ऐप और सर्विसेज के लिए नए AI अपेडेट्स का ऐलान किया है. इसमें ChatGPT के नए ब्राउजर, Windows 11 और Microsoft 365 जैसी सर्विसेज के लिए AI सपोर्ट शामिल है. आइए कंपनी के द्वारा किए गए 5 बड़े ऐलान देखते हैं.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंडस्ट्री में माइक्रोसॉफ्ट का बड़ा दबदबा है. कंपनी ने अमेरिकी AI रिसर्च फर्म OpenAI में बड़ा निवेश किया है. ओपनएआई ने ही चैटजीपीटी को लॉन्च किया है. चैटजीपीटी के आने के बाद से ही जेनरेटिव AI का स्कोप काफी बढ़ गया है. ये टेक्नोलॉजी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रही है. अब माइक्रोसॉफ्ट के लिए बड़ी चुनौती है कि वो एआई सेक्टर की बढ़त को बनाए रखे.

Windows 11 में AI Copilot

दिग्गज टेक कंपनी विंडोज 11 में कोपायलट को लाने की तैयारी कर रही है. इस साल मार्च में एआई असिस्टेंट को सबसे पहले Microsoft 365 ऐप के लिए पेश किया गया. इससे डॉक्यूमेंट्स, ईमेल, प्रेजेंटेशन जैसी कई चीजें तैयार करने में मदद मिलती है. अब कोपायलट, विंडोज 11 में भी मिलेगा.

Microsoft Edge में भी AI Copilot

माइक्रोसॉफ्ट ने ऐलान किया है कि वो एज ब्राउजर में भी एआई कोपायलट की सपोर्ट देगी. ये ब्राउजर के साइडबार में नजर आएगा, जहां बिंग इमेज क्रिएटर जैसे टूल भी हैं. कोपायलट साइट पर कंटेंट का इस्तेमाल कर पाएगा. वहीं, लोगों को माइक्रोसॉफ्ट 365 ऐप में प्रोजेक्ट्स पर काम करने में मदद मिलेगी.

प्लग-इन को सपोर्ट करेगा Copilot

कोपायलट प्लग-इन को भी सपोर्ट करेगा. एआई असिस्टेंट के लिए तीन तरह के प्लग-इन रहेंगे, जिनमें चैटजीपीटी, टीम मैसेज एक्सटेंशन और पावर प्लेटफॉर्म शामिल हैं. इसके अलावा चैटजीपीटी को इस्तेमाल करने वाले टूल भी हैं. कोपायलट थर्ड-पार्टी प्लग-इन को भी सपोर्ट करेगा.

Bing बना ChatGPT का डिफॉल्ट सर्च इंजन

माइक्रोसॉफ्ट ने ओपनएआई में बड़े पैमाने पर निवेश किया है. इसे ध्यान में रखते हुए कंपनी ने एक बड़ा फैसला किया है. अब चैटजीपीटी में डिफॉल्ट ब्राउजर बिंग रहेगा. चैटजीपीटी प्लस के रिस्पॉन्स में बिंग से साइटेशन दिखेंगे.

Windows Terminal में भी AI चैटबॉट

माइक्रोसॉफ्ट ने ऐलान किया कि विंडोज टर्मिनल में भी एआई चैटबॉट का सपोर्ट दिया जाएगा. कंपनी GitHub Copilot इंटीग्रेशन के जरिए ऐसा करेगी. इससे डेवलपर्स को कोड रिकमेंडेशन, एरर का एक्सप्लेनेशन जैसी चीजों में मदद मिलेगी.