UP: मां-बाप की मौत के बाद दादी-बुआ ने पाला, हथौड़े से वारकर उन्हीं की हत्या, थाने में बोला कातिल साहिल- मैंने मार डाला

UP: मां-बाप की मौत के बाद दादी-बुआ ने पाला, हथौड़े से वारकर उन्हीं की हत्या, थाने में बोला कातिल साहिल- मैंने मार डाला

मुरादाबाद के रेलवे हरथला कॉलोनी में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां 32 वर्षीय साहिल शर्मा ने अपनी 90 वर्षीय दादी और 60 वर्षीय बुआ की हथौड़े से निर्मम हत्या कर दी. ऑटो खरीदने के लिए पैसे मांगने पर मना करने के कारण उसने यह क्रूर कदम उठाया. हत्या के बाद साहिल बरेली भाग गया और बाद में पुलिस को सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सनसनीखेज मामला सामने आया है. ऑटो के पैसे न देने पर पोते ने अपनी दादी और बुआ की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने हथौड़े से दे-दनादन वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बरेली में अपने रिश्तेदारों के यहां पहुंच गया. उसने दादी और बुआ की हत्या के बारे में बताया. रिश्तेदारों के कहने पर आरोपी ने मुरादाबाद आकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.

घटना मुरादाबाद के रेलवे हरथला कॉलोनी की है. यहां रहने वाले 32 साल के साहिल शर्मा ने अपनी 90 वर्षीय दादी सरोज शर्मा और 60 साल की बुआ वंदना की हथौड़े से हत्या कर दी. साहिल के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी, वह अपनी दादी और बुआ के साथ रह रहा था. पुलिस के मुताबिक, साहिल कोई काम नहीं करता था, वह ऑटो खरीदने के लिए अपनी दादी से पैसे मांग रहा था, जिसे उन्होंने देने से इनकार कर दिया था.

सोते से उठाया, फिर हथौड़े से ले ली जान

घटना के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह साहिल सोकर उठा. वह अपनी दादी के कमरे में गया. वहां दादी और बुआ सोईं हुई थीं. साहिल ने दादी को उठाकर उनसे ऑटो के लिए पैसे मांगे. दोनों ने पैसे देने से मना कर दिया. इसपर साहिल अपने साथ लेकर गया हथौड़े का वार अपनी बुआ के सिर पर किया. हमले में बुआ के मुंह से खून बहने लगा. साहिल इतने पर ही नहीं रुका, वह बुआ के बालों को पकड़कर उन्हें खींचता हुआ कमरे से बाहर ले गया. उसके बाद उसने उनपर एक-एक कर 6 बार हथौड़े मारे, जिससे उनकी मौत हो गई.

घटना को अंजाम देकर बरेली भागा

बेटी को बचाने पहुंची बुजुर्ग दादी को भी साहिल ने नहीं छोड़ा, उसने उन्हें भी इतने जोर से हथौड़ा मारा कि उनकी भी मौके पर मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर साहिल घर को बंदकर बरेली स्थित अपनी बहन-बहनोई के पास पहुंच गया. उसने इन्हें पूरी घटना के बारे में बताया, जिसे सुनकर वह हक्का-बक्का रह गए. उन्होंने साहिल को मुरादाबाद चलकर पुलिस को घटना के बारे में बताने को कहा.

पुलिस के पास जाकर किया सरेंडर

इसपर साहिल अपने बहन-बहनोई के साथ मुरादाबाद पहुंचा और सिविल लाइंस थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया.पुलिस साहिल को लेकर घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने जब मकान का दरवाजा खोला तो दोनों की खून से लथपथ लाश फर्श पर पड़ी थीं. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. मौके से साक्ष्य इकट्ठे किए गए. पुलिस ने आरोपी साहिल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतका दादी सरोज शर्मा के पति रेलवे में नौकरी करते थे. उनकी मौत के बाद उन्हें पेंशन मिलती थी, जिससे घर का खर्चा चलता था.