चोर के साथ हो गया खेल! रात में घर में घुसा, तीसरी मंजिल से सीधा नीचे गिरा; CCTV ने खोल दी पोल

चोर के साथ हो गया खेल! रात में घर में घुसा, तीसरी मंजिल से सीधा नीचे गिरा; CCTV ने खोल दी पोल

मुरादाबाद में एक युवक संदिग्ध हालत में तीसरी मंजिल की छत से गिर गया. सड़क पर गिर वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सुबह तड़के तीसरी मंजिल पर चढ़ रहा युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. ऊंचाई से जमीन पर गिरते ही वह दर्द से चीखने लगा. उसकी आवाज सुनकर लोगों की नीद टूट गई. आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक के गिरने से पहले जमीन पर मोबाइल गिरा था. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घायल युवक से पूछताछ की जा रही है कि इतनी सुबह वह तीसरी मंजिल पर क्यों चढ़ रहा था. कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक चोरी के इरादे से वहां आया था और तीसरी मंजिल पर चढ़ने की कोशिश कर रह था. इस बीच वह फिसल कर गिर गया. घायल युवक मुरादाबाद जनपद के मुगलपुरा थाना इलाके का रहने वाला है. जानकारी मिलते ही उसके परिजन अस्पताल पहुंच गए.

तीसरी मंजिल की छत से गिरा युवक

घटना शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है. जिले के गलशहीद थाना इलाके के मकबरा मंसूरी मार्केट वाली गली में एक व्यक्ति तीसरी मंजिल पर किसी घर में चढ़ा था. अचानक वह संदिग्घ परिस्थितियों में छत की तीसरी मंजिल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. वायरल वीडियो में जा सकता है कि व्यक्ति के गिरने के बाद काफी देर तक वह घायल हालत में सड़क पर पड़ा रहा. उसके चीखने की आवाज सुनकर मोहल्ले लोग इकट्ठा हो गए.

चोरी करने के इरादे से चढ़ा था युवक

घायल युवक को तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसका उपचार चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है. पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई. पुलिस के द्वारा तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है. जिस घर की छत से युवक गिरा उसके मालिक द्वारा अभी तक इस घटना में पुलिस से कोई भी शिकायत नहीं दी गई है. कुछ लोगों का कहना है कि घायल युवक चोरी करने के इरादे से घर में चढ़ा था.