MP Board 10th-12th Result 2025: टूटा 15 सालों का रिकाॅर्ड, एमपी बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, लड़के हुए फिसड्डी

MP Board 10th-12th Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. दोनों परीक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है. मैट्रिक का रिजल्ट 76.22 फीसदी और इंटर का 74.48 फीसदी दर्ज किया गया है. वहीं इस बार का रिजल्ट पिछले 15 सालों में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. आइए जानते हैं कि लड़के और लड़कियों का कुल पास प्रतिशत कितना है.
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की ओर से 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. मैट्रिक में इस बार कुल 76.22% और 12वीं में 74.48% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. दोनों रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए अधिक पास प्रतिशत दर्ज किया है. परीक्षा में कुल करीब 16 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस बार दोनों रिजल्ट में नरसिंहपुर जिले ने सबसे अधिक पास प्रतिशत दर्ज किया है. वहीं इस बार का रिजल्ट पिछले 15 सालों में सबसे अधिक दर्ज किया गया है.
12वीं में इस बार कुछ 77.55 फीसदी लड़कियां पास हुए हैं. वहीं लड़कों का रिजल्ट 71.37 फीसदी दर्ज दिया गया है. वहीं 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट 79.27 फीसदी और लड़कों का 73.21 फीसदी दर्ज किया गया है. एमपी बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र यहां दिए गए लिंक पर रोल नंबर डालकर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.
MP Board Result 2025 Download Link
MP Board Result 2025: टूटा 15 सालों का रिकाॅर्ड
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 में इस बार पास प्रतिशत पिछले 15 सालों से अधिक दर्ज किया गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष स्मिता भारद्वाज ने कहा कि इस पर रिजल्ट में 15 सालों का रिकाॅर्ड तोड़ा है. निजी स्कूलों के मुकाबले शासकीय स्कूलों का रिजल्ट अच्छा रहा. उन्होंने कहा कि इस बार सप्लीमेंट्री नहीं मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी.फेल हुए छात्र इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
(अपडेट जारी है)