Mukhtar Ansari Died Live: मुख्तार के शव का हुआ पोस्टमार्टम, गाजीपुर में आज ही होगा सुपुर्द-ए-खाक

Mukhtar Ansari Died Live: मुख्तार के शव का हुआ पोस्टमार्टम, गाजीपुर में आज ही होगा सुपुर्द-ए-खाक

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. दिल का दौरा पड़ने से उसका निधन हुआ. उल्टी और बेहोशी की शिकायत के बाद गुरुवार रात करीब 8:25 बजे मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. 9 डॉक्टरों की टीम उसके इलाज में जुटी थी लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम भी हो गया है. मुख्तार की मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 29 Mar 2024 03:49 PM (IST)

    काली बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक होगा मुख्तार अंसारी

    मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है और अब उनके शव को गाजीपुर ले जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. परिवार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मुख्तार अंसारी के शव को काली बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. कब्रिस्तान अंसारी के गाजपुर के आवास से आधा किलोमीटर दूर पर स्थित है. सूत्रों के मुताबिक इसी कब्रिस्तान में मुख्तार के मां-पिता की भी कब्र हैं.

  • 29 Mar 2024 03:23 PM (IST)

    मुख्तार के शव का हुआ पोस्टमार्टम, गाजीपुर में आज ही होगा सुपुर्द-ए-खाक

    मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम खत्म हो गया है. कुछ ही देर में परिजन शव लेकर गाजीपुर के लिए रवाना होंगे. शव को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 26 वाहनों का काफिला बांदा से गाजीपुर तक शव लेकर जाएगा.

  • 29 Mar 2024 02:58 PM (IST)

    मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम खत्म

    मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम खत्म हो गया है. अब से कुछ देर में उसे गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा.

  • 29 Mar 2024 02:42 PM (IST)

    अधीर रंजन ने सरकार पर साधा निशाना

    कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दहशतगर्द अभी भी जारी है. क्योंकि जेल के अंदर भी जहां गोलियों से भून दिया जाए वह उत्तर प्रदेश है.

  • 29 Mar 2024 02:27 PM (IST)

    एक सुनियोजित हत्या है- उमर अंसारी

    मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा कि यह पोस्टमार्टम उनकी प्रक्रिया है. मैंने पत्र लिखा है कि इसे एम्स दिल्ली के डॉक्टरों द्वारा किया जाना चाहिए. हमें यहां की चिकित्सा प्रणाली, सरकार और प्रशासन पर भरोसा नहीं है. आप जानते हैं... मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं...पंचनामा हो चुका है. डीएम को फैसला लेना है. देखते हैं वह क्या फैसला लेते हैं. उमर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम जो संदेह जता रहे हैं, उसकी जांच में कोर्ट मदद करेगा. हमारी कानूनी टीम से परामर्श लें. हमें विश्वास है कि यह प्राकृतिक मौत नहीं बल्कि एक सुनियोजित हत्या है. हमें शक नहीं है यह स्वाभाविक मृत्यु नहीं सुनियोजित हत्या है.

  • 29 Mar 2024 02:18 PM (IST)

    Mukhtar Ansari Dead

    मुख्तार अंसारी के वकील नसीम हैदर बांदा में पुलिस को पोस्टमार्टम से संबंधित दस्तावेज दिखाते हुए

  • 29 Mar 2024 02:11 PM (IST)

    उमर अंसारी ने क्या कहा?

    मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा है कि हम जुमे की नमाज पढ़ने जा रहे हैं. शव का पोस्टमार्टम चल रहा है.

  • 29 Mar 2024 01:52 PM (IST)

    न्यायिक जांच का आदेश

    मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच का आदेश जारी हो गया है. 1 महीने में इसकी रिपोर्ट आएगी.

  • 29 Mar 2024 01:22 PM (IST)

    जनाजे में नहीं आ पाएगा बेटा अब्बास

    मुख्तार के जनाजे में बेटा अब्बास अंसारी नहीं आ पाएगा. दरअसल मुख्तार अंसारी के परिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है. अंसारी परिवार जेल में बंद विधायक बेटे अब्बास अंसारी को मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल कराना चाहता था. इसके लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक अर्जी मेंशन की जानी थी. एमपी-एमएलए से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली जस्टिस संजय कुमार सिंह की बेंच में मेंशन होनी थी. यह बेंच आज नहीं बैठी और इसके मुकदमे जस्टिस समित गोपाल की बेंच में ट्रांसफर कर दिए गए. जस्टिस समित गोपाल की बेंच ने दूसरी बेंच से आए किसी भी मुकदमे को सुनने से इनकार कर दिया. इस वजह से मुख्तार के परिवार की अर्जी हाई कोर्ट में मेंशन नहीं हो सकी है. अंसारी परिवार अब सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करने की तैयारी में जुट गया है.

  • 29 Mar 2024 01:07 PM (IST)

    अब्बास अंसारी के परोल पर सस्पेंस

    इलाहाबाद हाई कोर्ट में मुख्तार अंसारी के परिवार की अर्जी से जुड़ा मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है. एमपी-एमएलए से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली जस्टिस संजय सिंह की बेंच आज नहीं बैठी है. इस कोर्ट के मुकदमे दूसरे बेंच में ट्रांसफर कर दिए गए हैं. मुख्तार अंसारी के वकील अब जस्टिस समित गोपाल की बेंच में केस को मेंशन करेंगे. विधायक बेटे अब्बास अंसारी को परोल दिए जाने या फिर न्यायिक हिरासत में जनाजे में शामिल होने की इजाजत दिए जाने की गुहार लगाई जाएगी. प्रापर बेंच के जज के नहीं बैठने से अभी तक अर्जी दाखिल नहीं हो सकी है.

  • 29 Mar 2024 12:51 PM (IST)

    न्यायालय को मामले में स्वयं रुचि लेनी चाहिए: शिवपाल

    मुख्तार अंसारी की मौत पर सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि न्यायालय को मामले में स्वयं रुचि लेनी चाहिए. जेल में किसी की मौत होती है तो उसकी जिम्मेदारी होती है. प्रशासन से लेकर सरकार तक की होती है. डीएम को मुख्तार के बेटे को जनाजे में शामिल होने की स्वयं ही परमिशन देनी चाहिए. मुख्तार के परिवार से बहुत अच्छे रिश्ते रहे हैं, आजादी की लड़ाई में इस परिवार का बड़ा योगदान रहा है.

  • 29 Mar 2024 12:45 PM (IST)

    'ऐसी सरकार कभी नहीं देखी'

    यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने कहा कि जब उनको पंजाब से उत्तर प्रदेश लाया गया था उनकी हालत सही नहीं थी. उन्हें उत्तर प्रदेश में अच्छी चिकित्सा मिली और दुर्भाग्य की बात है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. मुख़्तार अंसारी आतंक के पर्याय थे. उनके आपराधिक इतिहास की लम्बी लिस्ट थी. उनके ऊपर शाशन प्रशासन की नजर भी था. अधिकांश माफियाओं ने कहा था कि उनसे जान का डर है. मैंने अपने पूरा करियर में जीरो टोलेरेंस वाली ऐसी सरकार कभी नहीं देखी. यह उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है.

  • 29 Mar 2024 12:15 PM (IST)

    Mukhtar Ansari Dead: Security At Banda Medical College

    बांदा में मेडिकल कॉलेज के बाहर सुरक्षा कड़ी

  • 29 Mar 2024 12:12 PM (IST)

    मुख्तार की मौत पर क्या बोले केसी त्यागी

    जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि मुख्तार अंसारी एक आपराधिक प्रवृत्ति के नेता थे. दुर्भाग्य से वे लोकसभा और विधानसभा के भी सदस्य रह चुके थे. उनकी मृत्यु ने पूर्वांचल की राजनीति में काफी उथल-पुथल की है. सपा को इसे अपनी पार्टी की प्रतिष्ठा का सवाल नहीं बनाना चाहिए नहीं तो चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी नुकसान होगा.

  • 29 Mar 2024 11:59 AM (IST)

    परिवार को मुख्तार की आखिरी फोन कॉल

    मुख्तार अंसारी और उसके परिवार के बीच हुई आखिरी बातचीत सामने आई है. मुख्तार अपने बेटे उमर अंसारी को फोन कॉल किया था. मुख्तार ने कहा, 16 मार्च से हम रोजा नहीं है. हम बेहोश हो जा रहे हैं. 2-4 दिन से बैठ भी नहीं पा रहे हैं. उमर ने कहा कि मैंने वीडियो में देखा, जब आप डिस्चार्ज हुए तब मीडिया मे चला.

  • 29 Mar 2024 11:39 AM (IST)

    ये हत्या की साजिश लगती है: स्वामी प्रसाद मौर्य

    यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुख्तार अंसारी की मौत मामले में आरोप लगाया है कि यह स्वाभाविक मौत नहीं, हत्या की साजिश प्रतीत होती है.

  • 29 Mar 2024 11:27 AM (IST)

    मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी बांदा मेडिकल कॉलेज पहुंचे

    Mukhtar Ansari's Son At Banda Medical College

    मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी बांदा मेडिकल कॉलेज पहुंचे

  • 29 Mar 2024 11:13 AM (IST)

    कृष्णानंद राय की पत्नी ने दिया बयान

    पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने कहा कि मुझे बाबा विश्वनाथ की ऊपर पूरा भरोसा था. आज मुझे बाबा विश्वनाथ की कृपा से न्याय मिला है. सीबीआई कोर्ट से भी हम लोग हार गए थे. योगी और मोदी जी की देन है कि हमें न्याय मिला है . सरकार को घेरना गलत बात है. मैं हमेशा से ही बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आती रही हूं. उन्होंने कहा कि आज हमारे लिए यह बहुत खास दिन है. जितने बच्चे, जितने घर अनाथ हुए हैं , परिवार अनाथ हुए हैं उन सभी के लिए बड़ी खुशी की बात है. वह सभी गर्व का बात महसूस कर रहे हैं. एक अपराधी का अंत हुआ है. धरती से बोझ खत्म हुआ है.

  • 29 Mar 2024 10:44 AM (IST)

    मुख्तार के शव का हुआ पोस्टमार्टम

    माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम हो गया है. सूत्रों के अनुसार कुछ ही समय में एंबुलेंस के साथ निकाला जाएगा.

  • 29 Mar 2024 10:33 AM (IST)

    अब्बास अंसारी पैरोल के लिए हाई कोर्ट पहुंचे

    मुख्तार अंसारी के परिवार के वकील इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचे हैं. विधायक बेटे अब्बास अंसारी को पैरोल दिए जाने या फिर न्यायिक हिरासत में जनाजे में शामिल होने की इजाजत मांगी जाएगी. अब्बास अंसारी अभी यूपी की कासगंज जेल में बंद है.

  • 29 Mar 2024 09:51 AM (IST)

    अखिलेश ने उठाए मौत पर सवाल

    सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर मुख्तार अंसारी की मौत पर सवाल उठाए हैं.

  • 29 Mar 2024 09:22 AM (IST)

    मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टपार्टम

    बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टपार्टम चल रहा है. इसके बाद उसके शव को परिवार को सौंप दिया जाएगा और फिर आज ही शव को गाजीपुर में दफना दिया जाएगा.

  • 29 Mar 2024 08:58 AM (IST)

    'आरोप लगाना बेबुनियाद'

    यूपी के पूर्व डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि जब मुख्तार अंसारी पंजाब जेल में बंद था, तो उसने मेडिकल पर ऐसे कई आवेदन दिए थे ताकि उसे यूपी की अदालतों में पेश न होना पड़े. वह हमेशा स्वस्थ नहीं रहता था और लंबे समय से बीमार था. यह आरोप लगाना कि उसे जहर दिया गया, बिल्कुल बेबुनियाद है. पोस्टमॉर्टम होने के बाद स्थिति बिल्कुल स्पष्ट हो जाएगी. मुख्तार अंसारी एक अपराधी, डॉन और माफिया था और उसकी मौत के बारे में व्यापक रूप से नहीं सोचा जाना चाहिए.

  • 29 Mar 2024 08:56 AM (IST)

    यूपी के पूर्व डीजीपी क्या बोले?

    मुख्तार अंसारी की मौत पर यूपी के पूर्व डीजीपी ओपी सिंह का कहना है, राज्य में कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं और हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क हैं. उन्होंने कहा कि खासकर गाजीपुर, मऊ, आज़मगढ़, जौनपुर और वाराणसी जैसे इलाकों में पुलिस सड़कों पर गश्त कर रही है और लोगों को शांति बनाए रखने और अफवाहें न फैलाने के लिए कह रही है.

  • 29 Mar 2024 08:43 AM (IST)

    मुख्तार अंसारी की मौत की उच्च-स्तरीय जांच हो: मायावती

  • 29 Mar 2024 08:37 AM (IST)

    मुख्तार का बेटा मेडिकल कॉलेज पहुंचा

    मुख़्तार का छोटा बेटा उमर अंसारी बांदा मेडिकल कॉलेज पहुंच गया है.

  • 29 Mar 2024 08:33 AM (IST)

    गाजीपुर में मुख्तार के घर के बाहर भीड़

    Mukhtar Ansari Rushed To Hospital In Banda

    गाजीपुर में मुख्तार के घर के बाहर भीड़

  • 29 Mar 2024 08:22 AM (IST)

    इसे भी पढ़ें: मुख्तारनामा…तेवर, अकड़ और रौब, गाजीपुर के खानदानी लड़के की माफिया बनने की कहानी

  • 29 Mar 2024 08:20 AM (IST)

    मायावती ने की जांच की मांग

    बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकाएं व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जांच जरूरी है, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें. ऐसे में उनके परिवार का दुखी होना स्वाभाविक है. कुदरत उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दे.

  • 29 Mar 2024 08:18 AM (IST)

    गाजीपुर में मुख्तार के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा

    Mukhtar Residence

    गाजीपुर में मुख्तार के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा

  • 29 Mar 2024 08:10 AM (IST)

    क्या मुख्तार के जनाजे में शामिल होगा बेटा अब्बास अंसारी?

    मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी अपने पिता के जनाजे में शामिल होने के लिए कोर्ट पहुंच रहा है. आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका डाली जाएगी.जनाजे में शामिल होने के लिए कोर्ट से पैरोल मांगी जाएगी. अब्बास अंसारी की पैरोल के लिए याचिका तैयार कर ली गई. MLA अब्बास अंसारी अभी यूपी के कासगंज जेल में बंद है.

  • 29 Mar 2024 07:54 AM (IST)

    न्यायिक मजिस्ट्रेट से जांच कराई जाएगी

    यूपी सरकार की तरफ से बताया गया है कि मुख़्तार की मौत न्यायिक हिरासत में हुई है, इसलिए इस मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट से इसकी जांच भी कराई जाएगी.

  • 29 Mar 2024 07:52 AM (IST)

    गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा मुख्तार

    मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमॉर्टम अब से कुछ देर में होगा. 5 डॉक्टरों की टीम पोस्टमॉर्टम करेगी. वहीं, उसे आज गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा.

  • 29 Mar 2024 07:22 AM (IST)

    मुख्तार अंसारी के बड़े भाई का बयान

    मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबकतुल्लाह अंसारी ने कहा जो रिपोर्टें मिल रही थी, वो सच साबित हुईं. उनको जहर दिया जा रहा था. कुछ दिन जेलकर्मियों ने उनका खाना चका था वो सब अस्तपाल में भर्ती हुए थे. उनकी मौत ऊपरवाले ने इसी तरह शहादत की लिखी थी.

  • 29 Mar 2024 07:01 AM (IST)

    सपा नेता रामगोपाल यादव ने क्या कहा?

    मुख्तार अंसारी की मौत पर सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि मुख्तार अंसारी की जिन परिस्थितियों में मृत्यु हुई वह अत्यधिक चिंताजनक है. उन्होंने न्यायालय में अर्ज़ी देकर पहले ही जहर के द्वारा अपनी हत्या की आशंका व्यक्त की थी. मौजूदा व्यवस्था में तो न जेल में कोई सुरक्षित , न पुलिस कस्टडी में और न अपने घर में. प्रशासनिक आतंक का माहौल पैदा करके लोगों को मुंह बंद रखने को विवश किया जा रहा है. क्या मुख़्तार अंसारी द्वारा न्यायालय में दी गई अर्जी के आधार पर कोई न्यायिक जांच के आदेश करेगी यूपी सरकार.

  • 29 Mar 2024 06:59 AM (IST)

    पूर्व विधायक कृष्णानंद राय के बेटे का बयान

    मुख्तार अंसारी की मौत पर पूर्व विधायक स्व.कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय ने कहा कि भगवान के दरबार मे देर है,अन्धेर नहीं है. उन्होंने कहा कि रमजान के पवित्र माह मे अल्लाह या भगवान ने इंसाफ किया. बता दें कि मुख्तार अंसारी कृष्णानंद राय हत्याकांड का आरोपी था.

  • 29 Mar 2024 06:51 AM (IST)

    मुख्तार के भाई अफजाल की तबीयत ठीक नहीं

    अफजाल अंसारी और परिवार के बाकी लोग गाजीपुर में ही हैं. अफजाल की तबीयत ठीक नहीं है. पोस्टमॉर्टम करीब 9 बजे शुरू होने की उम्मीद है. CMO लेवल के डॉक्टरों के प्रयागराज और कानपुर से बांदा पहुंचने के बाद ही पोस्टमॉर्टम शुरू होगा. मुख़्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी बांदा में हैं. मुख़्तार का पार्थिव शरीर उन्हें ही सौंपा जाएगा. मुख़्तार के भतीजे और समाजवादी पार्टी के विधायक मन्नू अंसारी ने बताया कि ग़ाज़ीपुर में अमन चैन बनाए रखना अंसारी परिवार की पहली प्राथमिकता है. इसीलिए परिवार के बाकी लोग गाजीपुर में ही रूक गए. उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से उन्हें जानकारी दी गई है कि मुख्तार का सुपुर्द ए खाक आज ही हो जाएगा.

  • 29 Mar 2024 06:26 AM (IST)

    मुख्तार अंसारी को आज ही दफनाया जाएगा

    मुख्तार अंसारी को आज ही दफनाया जाएगा. गाजीपुर के मोहम्मदाबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी को दफनाया जाएगा. DIG, DM और SP ने कब्रिस्तान का निरीक्षण किया है.

  • 29 Mar 2024 04:39 AM (IST)

    आज सुबह 9 बजे होगा मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम

    मुख्तार अंसारी का शव एंबुलेंस से पोस्टमार्टम हाउस लाया गया है. सुबह 9 बजे परिजनों की उपस्थिति शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. पांच डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करेगी. प्रयागराज और कानपुर से डाक्टरों की टीम बुलाई गई है. गाजीपुर के मोहम्मदाबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी को दफनाया जाएगा.

  • 29 Mar 2024 03:54 AM (IST)

    अब्बास अंसारी को रिहा किए जाने की मांग, इलाहाबाद HC में दाखिल की जाएगी अर्जी

    मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को पैरोल पर रिहा किए जाने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुबह अर्जी दाखिल की जाएगी. मुख्तार के जनाजे में शामिल होने की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर ये अर्जी दायर की जा रही है. हाईकोर्ट से इस मामले में तुरंत सुनवाई किए जाने की गुहार भी लगाई जाएगी.

  • 29 Mar 2024 03:07 AM (IST)

    5 डॉक्टर्स का पैनल करेगा मुख्तार के शव का पोस्टमॉर्टम

    मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा कि कल पोस्टमार्टम किया जाएगा, उसके बाद वे हमें शव देंगे. हम उसके बाद आगे बढ़ेंगे. पोस्टमार्टम करने के लिए लगभग पांच डॉक्टरों का पैनल बनाया गया है.

  • 29 Mar 2024 02:55 AM (IST)

    मुख्तार अंसारी मामले में न्यायिक आयोग का गठन कर सकती है यूपी सरकार

    लखनऊ: मुख्तार अंसारी की मौत की जांच के लिए यूपी सरकार न्यायिक आयोग का गठन कर सकती है. यूपी सरकार हाईकोर्ट के पूर्व जज से जांच करा सकती है. शासन स्तर पर इसकी संभावना तलाशी जा रही है. यूपी सरकार ऐसे बड़े मामलों में न्यायिक आयोग बना चुकी है जिसमें विकास दुबे कांड और अतीक अशरफ मर्डर केस भी शामिल है. सूत्रों के मुताबिक, यूपी सरकार न्यायिक आयोग के गठन का शीघ्र ऐलान कर सकती है.

  • 29 Mar 2024 02:14 AM (IST)

    19 मार्च को उन्हें डिनर में जहर दिया गया था- मुख्तार के बेटे उमर का बयान

    मुख्तार अंसारी की मौत पर बेटे उमर अंसारी का बयान सामने आया है. उमर ने कहा कि मुझे प्रशासन की तरफ से कुछ नहीं बताया गया, मुझे मीडिया के जरिए इसकी जानकारी हुई. दो दिन पहले मैं उनसे मिलने आया था, लेकिन मुझे नहीं मिलने दिया गया. हमने पहले भी कहा था और आज भी कह रहे हैं कि उन्हें धीमा जहर दिया गया. उमर ने कहा कि उन्हें 19 मार्च को डिनर में जहर दिया गया था. हम न्यायपालिका का रुख करेंगे, हमें उस पर पूरा भरोसा है.

  • 29 Mar 2024 02:08 AM (IST)

    अब से कुछ ही देर बाद बांदा पहुंचेगा मुख्तार का परिवार, तब होगा पोस्टमार्टम

    मुख्तार अंसारी का परिवार अब से कुछ ही देर बाद यानी रात को 2:30 बजे बांदा अस्पताल पहुंचेगा. परिवार के सामने ही मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वीडियोग्राफी भी होगी. इसके बाद शव को बांदा से गाजीपुर ले जाया जाएगा. शव को ले जाने का रूट प्लान तैयार है. काफिले में 26 गाड़ियां शामिल रहेंगी.

  • 29 Mar 2024 01:59 AM (IST)

    मुख्तार की मौत के साथ ही अपराध के एक युग का अंत

    मुख्तार अंसारी के खिलाफ हत्या से लेकर जबरन वसूली तक के 65 मामले दर्ज थे. इसके बावजूद भी वह अलग अलग राजनीतिक दलों के टिकट पर पांच बार विधायक चुना गया. उसकी मौत के साथ ही अपराध के एक युग का अंत हो गया.

  • 29 Mar 2024 01:55 AM (IST)

    मुख्तार की मौत के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट, सोशल मीडिया पर भी निगरानी

    उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ रेंज के IG शलभ माथुर ने कहा मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसे लेकर इलाके में भी अलर्ट है. किसी प्रकार की अफवाह ना फैले, इसके लिए सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है.

  • 29 Mar 2024 01:50 AM (IST)

    गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के घर पर जुट रहे समर्थक

    मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बड़ी संख्या में लोग गाजीपुर पहुंच रहे हैं. मुख्तार अंसारी के घर पर समर्थक जुट रहे हैं.

  • 29 Mar 2024 01:48 AM (IST)

    यूपी में कोई अप्रिय घटना न हो- सीएम योगी

    मुख्तार अंसारी की मौत के बाद लखनऊ में सीएम योगी के आवास पर चल रही बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में डीजीपी प्रशांत कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कोई अप्रिय घटना न हो.

  • 29 Mar 2024 01:46 AM (IST)

    5 डॉक्टरों का पैनल करेगा मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम

    मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम होगा. बताया जा रहा है कि 5 डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा. इस दौरान वीडियोग्राफी भी होगी.

  • 29 Mar 2024 01:44 AM (IST)

    हाई कोर्ट के जजों की निगरानी में इसकी जांच हो- पप्पू यादव

    टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत में कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा कि मुख्तार अंसारी का इलाज ठीक से नहीं हुआ. हाई कोर्ट के जजों की निगरानी में इसकी जांच हो. सरकार संवौधानिक दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पा रही है.

  • 29 Mar 2024 01:42 AM (IST)

    सपा ने मुख्तार अंसारी की मौत पर जताया दुख

    समाजावादी पार्टी ने मुख्तार अंसारी की मौत पर दुख जताया है. पार्टी ने लिखा, पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल दुखद है...ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुख सहने का संबल प्राप्त हो. विनम्र श्रद्धांजलि.

  • 29 Mar 2024 01:41 AM (IST)

    मुख्तार की मौत पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

    कांग्रेस ने मुख्तार अंसारी की मौत की जांच की मांग की है.

  • 29 Mar 2024 01:41 AM (IST)

    तेजस्वी यादव ने मुख्तार की मौत को बताया अमानवीय

    बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्तार की मौत पर दुख जताया है. तेजस्वी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला. परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. ये न्यायसंगत और मानवीय नहीं है. संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए.

  • 29 Mar 2024 01:38 AM (IST)

    न्याय को दफन कर देने जैसा...मुख्तार अंसारी की मौत पर पप्पू यादव

    मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी जी की सांस्थानिक हत्या है. क़ानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को दफन कर देने जैसा है.

  • 29 Mar 2024 01:37 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा

    मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

  • 29 Mar 2024 01:33 AM (IST)

    आज रात ही हो जाएगा मुख्तार का पोस्टमॉर्टम, परिवार रहेगा मौजूद

    आज रात में ही मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमॉर्टम कर दिया जाएगा. इस दौरान उसका परिवार भी मौजूदा रहेगा. आज रात 2:30 बजे मुख्तार का परिवार बांदा अस्पताल पहुंचेगा. परिवार के सामने पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके बाद पार्थिव शरीर को गाजीपुर ले जाया जाएगा. रूट प्लान तैयार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि काफिले में 26 गाड़ियां होंगी.

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. दरअसल, बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की गुरुवार को तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उसे बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई. उल्टी और बेहोशी की शिकायत के बाद गुरुवार रात करीब 8:25 बजे मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. 9 डॉक्टरों की टीम उलके इलाज में जुटी थी लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. मुख्तार की मौत के बाद पूरे मेडिकल कॉलेज को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि रात 2.30 बजे मुख्तार के शव का शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. परिवार के सामने उसके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. मुख्तार की मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. पढ़ें इससे जुड़े अपडेस्ट...

Published On - Mar 29,2024 1:31 AM