बिहार: पिता के नाम पर कनेक्शन, उन्हें मृत बता बेटे पर करा दी FIR, मांगी रिश्वत; बिजली विभाग के JE का कारनामा

बिहार: पिता के नाम पर कनेक्शन, उन्हें मृत बता बेटे पर करा दी FIR, मांगी रिश्वत; बिजली विभाग के JE का कारनामा

मुजफ्फरपुर के चंदवारा सेक्शन के जूनियर इंजीनियर ने जिंदा आदमी को मरा दिखाकर उसके बेटे पर बिजली चोरी का केस दर्ज कराया है. पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से की है. मामले की जांच की जा रही है.

बिहार के मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. विभाग के जेई ने जिंदा पिता को मृत बताकर उसके बेटे पर बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज करा दी. उनपर 74 हजार 328 रुपये का जुर्माना भी किया गया है. पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत विद्युत अधिकारियों से की है. आरोप है जब पीड़ित ने इस मामले में विभाग के अधिकारियों से शिकायत की तो मामला रफा-दफा करने के लिए उससे रिश्वत की मांग की गई.

बिजली चोरी के मामले में चंदवारा सेक्शन के जूनियर इंजीनियर ने जिंदा आदमी को मृत बता कर प्राथमिकी दर्ज कराई है. लकड़ीढाही आनंद बाग के अंकित ने अर्बन- 1 डिवीजन के विद्युत कार्यपालक अभियंता विजय कुमार से मिलकर इसकी शिकायत की है. बताया जाता है कि जेई ने स्थानीय राजनीति से प्रेरित होकर झूठे आरोप में नामजद आरोपित बना दिया है. पीड़ित प्रतियोगो परीक्षा की तैयारी कर रहा है. पीड़ित ने विभाग पर मानहानि का केस करने की बात कही है. जेई सूरज कुमार ने कहा कि उनके पास युवक की वीडियो रिकॉर्डिंग है, जिसमें उसने बताया है कि बिजली कनेक्शन उनके पिता के नाम से है, जो मृत हैं.

कपड़े की दुकान में काम करते हैं पिता

पीड़ित अंकित ने बताया कि उसके पिता राजेश चौधरी मोतीझील स्थित कपड़ा दुकान में काम करते हैं. बीते 24 जनवरी को बिजली विभाग की छापेमारी टीम घर पर पहुंची. टीम ने दावा किया कि सर्विस वायर से एलटी लाइन में टोंका फंसाकर बिजली का उपयोग किया जा रहा था. जांच के क्रम में टोंका लगे तार को हटा लिया गया. घर में प्रवेश करने का विरोध किया गया. 25 जनवरी को एफआईआर दर्ज की गयी, जिसमें 74 हजार 328 रुपए का जुर्माना किया गया.

जेई पर रिश्वत मांगने का आरोप

अंकित का आरोप है कि वह कम खपत के बावजूद अधिक जुर्माना लगाने पर साक्ष्य लेकर जेई के पास गया तो उन्होंने उससे 30 हजार रुपए घूस मांगा था. उसने बताया कि उसके जीवित पिता को भी जेई ने मृत घोषित कर दिया है. पीड़ित ने बताया कि जांच के ही दौरान घर में अभिभावक नहीं थे. उसके बाद भी सभी जबरन घर में आकर बिजली का मीटर उखाड़ कर ले गए और फिर एफआईआर दर्ज कर दिया. अंकित के मुताबिक, वह हर महीने 200 यूनिट का रिचार्ज करवाते हैं, उनके पास रिचार्ज का रिकॉर्ड भी है. उसने बताया कि ठंड के महीने में बिजली का ज्यादा आवश्यकता भी नहीं है. वह लोग सिर्फ बल्ब जलाते हैं. जेई को घर में ले जाकर वीडियो भी बनवाया, लेकिन उन्होंने उनके पिता को मृत घोषित कर उसपर ही केस कर दिया. उसने बताया कि बिजली कनेक्शन उनके पिता के नाम पर है, जो जिंदा हैं.