ग्वालियर: वृंदावन से दर्शन करके बाइक से लौट रहे थे तीन लोग, तेज रफ्तार गाड़ी ने रौंदा; मौके पर तीनों की मौत
![ग्वालियर: वृंदावन से दर्शन करके बाइक से लौट रहे थे तीन लोग, तेज रफ्तार गाड़ी ने रौंदा; मौके पर तीनों की मौत](https://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2025/02/gwalior-2.jpg)
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. तीनों लोग मथुरा-वृंदावन से दर्शन करके लौट रहे थे. इसी दौरान उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया था.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. तीन युवक शनिवार को मथुरा-वृंदावन दर्शन करने गए थे. दर्शन करके सभी पल्सर बाइक से इटावा की ओर लौट रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें रौंद दिया, जिससे तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिवार को भी घटना की जानकारी दी है.
ग्वालियर के डबरा इलाके में उत्तर प्रदेश के रहने वाले तीन युवकों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई. इनमें टीचर प्रमोद रावत अपने साथ दोनों छात्र सचिन रावत और पपेंद्र रावत को इटावा के जसवंत नगर स्थित एसएस मेमोरियल डिग्री कालेज में सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा दिलाने गए थे. तीनों शनिवार को मथुरा-वृन्दावन दर्शन करने को गए थे और रविवार सुबह को वह तीनों पल्सर बाइक पर सवार होकर वापस इटावा लौट रहे थे.
सड़क हादसे में तीन की मौत
इसी दौरान जैसे ही उनकी बाइक ग्वालियर के मक्खनपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले घुनपई गांव के पास रूपसपुर रोड पर पहुंची, तभी अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर उन्हें रौंद दिया. हादसे में बाइक सवार तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. भीषण दुर्घटना देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचीं पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उनकी पहचान होते ही उनके परिजनों को भी जानकारी दे दी गई थी.
ये भी पढ़ें
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है. जल्द ही वाहन की तलाश कर उसकी ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद से ही मृतकों के शौक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.