मुजफ्फरपुर में एक हफ्ते में दूसरा रेल हादसा, पुणे स्पेशल ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा

मुजफ्फरपुर में एक हफ्ते में दूसरा रेल हादसा, पुणे स्पेशल ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा

मुजफ्फरपुर में एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी रेल दुर्घटनाहै. मुजफ्फरपुर से पुणे जा रही स्पेशल ट्रेन का इंजन रेलवे स्टेशन के पास ही डिरेल हो गया है. हालांकि, इस हादसे में अब तक किसी भी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.

बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार को एक बड़े रेल हादसे की खबर आई है. मुजफ्फरपुर पुणे स्पेशल ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया है. यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से पुणे जा रही थी. लेकिन उससे पहले ही इस ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया. यह हादसा मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ. फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

मुजफ्फरपुर से पुणे जा रही स्पेशल ट्रेन का इंजन रेलवे स्टेशन के पास ही डिरेल हो गया है. पटरी से उतरी मुजफ्फरपुर पुणे स्पेशल ट्रेन का नंबर 05389 है. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से खुल कर जबलपुर और दीनदयाल स्टेशन होते हुए पुणे जाती है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अब तक किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.

तीन जोड़ी पहिए पटरी से उतर गए

फिलहाल रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर पुणे स्पेशल ट्रेन का इंजन सेटिंग के लिए जा रहा था तभी यह हादसा हुआ. और इसी दौरान तीन जोड़ी पहिए पटरी से उतर गए. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. साथ ही रेलवे के कर्मचारी डिरेल हुए इंजन को वापस पटरी पर लाने में जुटे हुए हैं.

फिलहाल घटना के पीछे की असली वजह का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक, रेलवे कर्मचारी ट्रेन के इंजन को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच, दूसरा इंजन लगाकर मुजफ्फरपुर पुणे स्पेशल ट्रेन को करीब डेढ़ घंटे की देरी से खोला गया है. वहीं, डीसीएम, स्टेशन मास्टर, आरपीएफ समेत अन्य अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

मुजफ्फरपुर में एक सप्ताह में यह दूसरी रेल दुर्घटना

इससे पहले इसी महीने की 18 सितंबर को मुजफ्फरपुर में एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए थे. यह हादसा मुजफ्फरपुर के नारायणपुर स्टेशन के पास गेट नंबर 98 (बी) के पास हुआ था. भिलाई से मुजफ्फरपुर आ रही मालगाड़ी नारायणपुर स्टेशन पर शंटिंग के लिए जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ. हालांकि, इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. वहीं, इस हादसे के कारण अप और डाउन दोनों लाइनों पर एक दर्जन ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा.

ये भी पढ़ें- Bihar: घर में खड़ी थी बाइक, 100 किलोमीटर दूर कटा चालान तो सामने आया ये सच