विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को मिली हार, नगालैंड की तापी सीट पर NDPP प्रत्याशी जीते

विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को मिली हार, नगालैंड की तापी सीट पर NDPP प्रत्याशी जीते

नागालैंड में तापी सीट पर हुए उप-चुनाव में सत्ताधारी पार्टी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के वांगपांग कोनयाक ने जीत दर्ज कर ली है. अगस्त महीने में एनडीपीपी के विधायक नोके वांगनाओ का निधन हो गया था, जिसके बाद इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराए गए थे.

चार राज्यों के नतीजे एक तरफ जारी हो रहे हैं तो वहीं दूसरी नागालैंड भी उप-चुनाव के परिणाम सामने आए हैं. सत्ताधारी पार्टी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के वांगपांग कोनयाक ने जीत हासिल की. यह उपचुनाव नागालैंड की तापी सीट पर हुए थे जिसमें कोनयाक ने कांग्रेस के प्रत्याशी वांगलेम कोनयाक को पांच हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया. उपचुनाव में, एनडीपीपी को कुल 10,053 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस 4,720 सीटों पर ही सिमट गई.

तापी सीट पर यह उप-चुनाव 7 नवंबर को हुए थे, जिसमें रिकॉर्ड तोड़ वोटर टर्न आउट दर्ज किया गया. आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार उप-चुनाव का वोटिंग परसेंटेज 96.25 प्रतिशत रहा. चुनाव में सिर्फ दो ही उम्मीदवार मैदान में खड़े हुए थे. एनडीपीपी के विधायक नोके वांगनाओ का 28 अगस्त को निधन हो गया था, जिसके बाद तापी विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराए गए थे. बता दें कि वांगपांग कोन्याक एनडीपीपी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक अलायंस के संयुक्त उम्मीदवार थे. वांगनाओ बीते 10 बार से इस सीट से चुनाव जीतते चले आ रहे थे.

ये भी पढ़ें – चुनाव से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री ने दी बधाई

उप-चुनाव में जीत के बाद एनडीपीपी के नेता और राज्य के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने वांगपांग कोन्याक को बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ” उपचुनाव जीतने पर कोन्याक को हार्दिक बधाई. मैं पार्टी कार्यकर्ताओं को भी बधाई देता हूं और शुभकामनाएं देता हूं”.

60 सदस्यीय विधानसभा में एनडीपीपी के 25, भाजपा के 12, राकांपा के सात और एनपीपी के पांच विधायक हैं. राज्य में सभी विधायक एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं.