Narsingh Jayanti 2023: नरसिंह भगवान से जुड़ी 5 बड़ी बातें जो उनके हर भक्त को मालूम होनी चाहिए

Narsingh Jayanti 2023: नरसिंह भगवान से जुड़ी 5 बड़ी बातें जो उनके हर भक्त को मालूम होनी चाहिए

पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान विष्णु के आधे सिंह और आधे मनुष्य वाले अवतार को नरसिंह अवतार कहा जाता है. श्री हरि को प्रसन्न करने के लिए आज नरसिंह जयंती पर क्या करना चाहिए, जानने के लिए पढ़ें ये लेख.

हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष नरसिंह जयंती आज यानी 04 मई 2023 को मनाई जाएगी. आज इस पावन पर्व पर भगवान विष्णु के नरसिंह स्वरूप की आराधना की जाती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार आज इस पावन पर्व पर जो भी भक्त विधि-विधान से श्री हरि की पूजा करता है, उसकी सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में आने वाले दुख-दर्द दूर होते हैं और सुख-समृद्धि आती है.

पौराणिक कथाओं के अनुसार अपने परम भक्त प्रहलाद की रक्षा करने के लिए भगवान विष्णु ने नरसिंह अवतार लिया था. भगवान श्री हरि के अन्य दस अवतारों में से यह चौथा अवतार माना जाता है. अपने इस अवतार में उनका आधा शरीर सिंह और आधा शरीर मनुष्य के रूप में रहता है. आज नरसिंह जयंती पर आइए भगवान नरसिंह की पूजा से जुड़ी कुछ बड़ी बातें जानते हैं.

ये भी पढ़ें – कैंची धाम का क्या है आध्यात्मिक महत्व, जानें क्यों लगती है भक्तों की भीड़

  1. पंचांग के अनुसार वैशाख माह में पड़ने वाली चतुर्दशी तिथि पर नरसिंह जयंती मनाई जाती है। पंचांग के अनुसार वैशाख महीने की चतुर्दशी 03 मई 2023 की रात्रि 11 बजकर 49 मिनट से ही प्रारंभ हो गई थी जो आज यानी 04 मई 2023 को सुबह 11 बजकर 44 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. आज के दिन भगवान विष्णु ने नरसिंह अवतार लिया था.
  2. धार्मिक मान्यता के अनुसार आज के दिन जो भी भक्त नरसिंह अवतार की पूजा करते हैं उनको मानसिक तनाव से राहत मिलती है. इसके अलावा वह शारीरिक रूप से बलशाली भी बनता है.
  3. श्री हरि की आराधना करने से जीवन में आने वाली अड़चन दूर हो जाती हैं. आज के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान अवश्य करें. माना जाता है कि सत्तू और आटे का दान ज्यादा लाभकारी होती है. इससे भगवान विष्णु अपनी विशेष कृपा बनाए रखते हैं और आपके जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
  4. भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए आज उनकी पूजा करते समय घी का दीपक जलाएं. इसके अलावा किसी लाल कपड़े में एक नारियल को लपेटकर उसे भगवान को अर्पित करें. ऐसा करने से भक्तों के सभी कार्य संपन्न होते हैं.
  5. यदि आपका कोई दुश्मन आपका अहित करने की सोच रहा है, या आपकी तरक्की बाधित कर रहा हो तो आज के दिन श्री हरि का कच्चे दूध से अभिषेक करें. ऐसा करने से आपके शत्रुओं का नाश होगा और आपको जीवन में सफलता प्राप्त होगी.

ये भी पढ़ें – आरती करते समय कभी नहीं भूलनी चाहिए ये बड़ी बातें

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)