मुगल शासकों की तौहीन पर गुस्साए नसीर ने कहा ताजमहल गिरा दो, लोग बोले- बुढ़ापे में दिमाग…
बॉलीवुड एक्ट्रेस नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि अब ताज महल और लाल किला को गिरा देना चाहिए. उनके इस बयान पर सोशल मीडिया में लोग रिएक्ट कर रहे हैं. एक्टर को इस स्टेटमेंट के लिए ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है.
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह जिस धाकड़ अंदाज से फिल्मों में अपने रोल्स प्ले करते हैं उतनी ही इंटेंसिटी के साथ वे बयान भी देते हैं. अब वे जी5 की वेब सीरीज ‘ताज डिवाइडेड बाए ब्लड’ में नजर आएंगे. इसमें वे मुगल शासक अकबर का रोल प्ले करते नजर आएंगे. हाल ही में अपनी वेब सीरीज के प्रमोशन के मौके पर नसीरुद्दीन शाह ने एक मीडिया इंटरैक्शन में बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मुगल शासकों के बारे में बात की. साथ ही हमेशा की तरह बेबाक बयान देते हुए उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि लोग उनपर बिफर पड़े.
नसीरुद्दीन शाह से पूछा गया कि आखिर मुगल सामराज्य के योगदान पर हमेशा सवाल क्यों उठता रहता है. इसपर बात करते हुए एक्टर ने कहा- ये मुझे हैरान करता है. ये बहुत हास्यास्पद लगता है. आखिर क्यों हम लोग अकबर और नादिर शाह में अंतर नहीं बता पाते हैं. कहा जाता है कि ये वो लोग थे जो यहां पर लूटमार करने आए थे. लेकिन ऐसा नहीं था. वे लोग यहां पर घर बसाने आए थे. कुछ मुगल शासकों ने अत्याचार किया इसका मतलब ये नहीं था कि सभी एक जैसे थे. हमें सभी को खलनायक नहीं बना देना चाहिए.
Mughal ki aulaad Miya Naseeruddin Shah Mughal ke defence maine… pic.twitter.com/6N0Hon4OzO
— Sameet Thakkar (@thakkar_sameet) February 24, 2023
ये भी पढ़ें- न्यासा देवगन की हिंदी सुनकर पकड़ लेगें माथा, फैंस बोल- सिर्फ पार्टी करना आता है
आगे एक्टर ने कहा कि मुगल शासकों को खलनायक बनाने की हमेशा जरूरत नहीं है. अगर ऐसा किया जा रहा है तो फिर ताजमहल को गिरा दो. कुतुब मिनार को गिरा दो. और लाल किला भी तोड़ दो. अगर उन्होंने बुरा किया है तो ये सब गिरा देना चाहिए. फिर हमें लाल किला को पवित्र नहीं कहना चाहिए. उसका महिमामंडन नहीं करना चाहिए. लेकिन गाली भी नहीं देनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- आलिया से लेकर दीपिका तकतस्वीरों में देखिए संजय लीला भंसाली की पसंदीदा हीरोइन
लोगों ने यूं किया रिएक्ट
नसीरुद्दीन शाह का ये बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसपर लोग अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- नसीर जैसे चिढ़े हुए शख्स की बातों पर हम सिर्फ हंस सकते हैं. इसके अलावा एक दूसरे शख्स ने लिखा- बुढ़ापे में दिमाग सटक गया है. एक अन्य शख्स ने लिखा- हां, मुगल तो यहां पर सिर्फ बांद्रा-वर्ली सी लिंक बनाने आए थे.