DJ, लड्डू और आतिशबाजी…नीरज चोपड़ा के गांव में जश्न, परिवार ने कहा- बेटे ने दिया अपना बेस्ट
नीरज चोपड़ा लगातार दो ओलंपिक व्यक्तिगत स्पर्धा का मेडल जीतने वाले तीसरे और ट्रैक और फील्ड के पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले पहलवान सुशील कुमार (2008 और 2012) और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ( 2016 और 2021) यह कारनामा कर चुके हैं.
भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा इस बार सिल्वर मेडल ले कर देश आएंगे. पेरिस ओलंपिक में मेन्स जैवलिन थ्रो के फाइनल राउंड में नीरज चोपड़ा सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहे. फाइनल राउंड के लिए पानीपत के उनके गांव खंडरा में विशेष तैयारियां की गई थीं. बड़े स्क्रीन पर सैंकड़ों की संख्या में उनके गांव के लोगों ने नीरज के परिवार के साथ उनका प्रदर्शन देखा.
नीरज चोपड़ा के पिता सतीश चोपड़ा ने कहा कि देश को गोल्ड मेडल की उम्मीद थी लेकिन उनका सिल्वर मेडल जीतना भी गर्व की बात है. नीरज के चाचा ने भी उनके इस ओलंपिक प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि वह अब 2028 में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें
#WATCH | Haryana: Celebration underway at the residence of Neeraj Chopra, in Panipat as he wins silver medal in men’s javelin throw at #ParisOlympics2024 pic.twitter.com/DS84AfmrK1
— ANI (@ANI) August 8, 2024
पूरा गांव खुशी से झूम उठा
नीरज चोपड़ा के मेडल जीतने की घोषणा के साथ ही उनका पूरा गांव खुशी से झूम उठा. कोई लड्डू बांट रहा था तो कोई आतिशबाजी कर रहा था. वहीं इस दौरान देर रात तक लोग डीजे की धुन पर झूमते हुए नीरज के सिल्वर मेडल का जश्न मना रहे थे.
#WATCH हरियाणा: पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर पानीपत में नीरज चोपड़ा के घर पर जश्न मनाया जा रहा है।#ParisOlympics2024 #Olympics pic.twitter.com/HzFe9CuOjG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2024
परिवार ने जताई खुशी
नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने पर उनकी मां सरोज देवी ने कहा कि हम बहुत खुश हैं, हमारे लिए सिल्वर भी सोने के बराबर है. वह घायल हो गए थे, इसलिए उनके प्रदर्शन से हम खुश हैं. वहीं नीरज के पिता सतीश चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने देश के लिए सिल्वर मेडल जीता है, हमें खुशी और गर्व है. सभी युवा उनसे प्रेरित होंगे. साथ ही नीरज चोपड़ा के दादा धर्म सिंह चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और मेडल जीता, देश की झोली में एक और पदक डाला.
दो ओलंपिक पदक जीतने वाले खिलाड़ी
बता दें कि गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक की जैवलिन थ्रो (भालाफेंक) स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी बन गए. लेकिन पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक में नए रिकॉर्ड के साथ बाजी मार ली.