PM मोदी के बचाव में उतरे ओवैसी! राउत से पूछा- गांधी का हत्यारा कहां पैदा हुआ था?
असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को छत्रपति संभाजी नगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में गठबंधन पर कहा कि प्रकाश अंबेडकर से अभी हमारी कोई बात नही हुई है. फिलहाल हमने सिर्फ हैदराबाद, औरंगाबाद और किशनगंज से उम्मीदवारी की घोषणा की है.
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना मुगल बादशाह औरंगजेब से की. वहीं संजय राउत के पीएम मोदी पर विवादित बयान पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राउत से पूछा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाला कहां पैदा हुआ था. ओवैसी ने यह भी पूछा कि मुंबई की सड़कों पर जो हिंदू-मुस्लिम दंगे हुए, जिनमें कई लोग मारे गए, उनका जन्म कहां हुआ?
बता दें कि महाराष्ट्र में विदर्भ क्षेत्र के बुलढाणा में एक रैली में राउत ने कहा था कि मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज महाराष्ट्र में पैदा हुए थे जबकि औरंगजेब वर्तमान गुजरात में पैदा हुआ था. राउत ने कहा था गुजरात में दाहोद नामक एक जगह है जहां मोदी पैदा हुए. औरंगजेब भी वहीं पैदा हुआ था.
दरअसल असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को छत्रपति संभाजी नगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में गठबंधन पर कहा कि प्रकाश अंबेडकर से अभी हमारी कोई बात नही हुई है. फिलहाल हमने सिर्फ हैदराबाद, औरंगाबाद और किशनगंज से उम्मीदवारी की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इम्तियाज जलील जल्द ही आधिकारिक तौर पर यह भी घोषणा करेंगे कि महाराष्ट्र में कौन सा उम्मीदवार खड़ा होगा.
ये भी पढ़ें
वहीं राज ठाकरे और अमित शाह की मुलाकात पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि मुझे किसी से मिलने से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन मुझे यहां एक बात जरूर याद आई कि कुछ दिन पहले राज ठाकरे ने इसे एलईडी स्क्रीन पर वीडियो के रूप में डाला था, इसलिए मुझे नहीं पता कि वह तस्वीर अब खत्म हो गई है या नहीं.
ओवैसी ने कहा कि इन दिनों इलेक्टोरल बांड की बात हो रही है.सभी पार्टियों को करोड़ों रुपये मिले लेकिन हमें एक भी रुपया नहीं मिला. कहा जाता है कि आप बीजेपी की बी टीम हैं. फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं न ही खाऊंगा, न खाने दूंगा. सबसे ज्यादा बिजली बांड हैदराबाद में खरीदे जाते हैं लेकिन हम यहीं से हैं और हम भी भूखे मर रहे हैं.
इस दौरान ओवैसी ने भरोसा जताया है कि इम्तियाज जलील एक बार फिर औरंगाबाद से सांसद चुने जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रकाश अंबेडकर से हमारी अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है. यही मैं पहले भी कह रहा था और अब भी कह रहा हूं कि मैं और इम्तियाज जलील पार्टी के कुछ पदाधिकारियों के साथ मिलकर अच्छा काम कर रहे हैं.