Pahalgam Terrorist Attack LIVE: राहुल गांधी पहुंचे श्रीनगर, कुछ देर में घायलों का जानेंगे हाल

Pahalgam Terrorist Attack Updates: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को घटा दिया है और हमले के जवाब में कई सख्त कार्रवाई करने का वादा किया है. इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए और कई घायल हुए हैं.
LIVE NEWS & UPDATES
-
पहलगाम हमले का बदला लेना होगाः सांसद प्रमोद तिवारी
पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रयागराज में कहा, “आतंकवादियों ने हर भारतवासी को असहनीय दर्द और चोट पहुंचाई है. इसका बदला लिया जाना चाहिए. कल सर्वदलीय बैठक हुई और INDIA गठबंधन ने सरकार से कहा कि आतंकवाद के खिलाफ के संघर्ष में हम आपके साथ हैं आप वो कदम उठाए जो देश हित में हो.”
-
JK: CM उमर और LG मनोज से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहे हैं. वहां पर अनंतनाग अस्पताल में कोई घायल नहीं और सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है, ऐसे में राहुल वहां नहीं जा रहे हैं. हालांकि एक घायल शख्स सेना अस्पताल में भर्ती है जिनसे मिलने की अनुमति मांगी गई है. लेकिन अभी तक जवाब नहीं मिला है. इस बीच राहुल गांधी दोपहर 2 बजे CM उमर अब्दुल्ला से मिलेंगे. इसके बाद वह जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा के साथ 4 बजे मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह दिल्ली रवाना होंगे.
-
जम्मू कश्मीरः बांदीपुरा एनकाउंटर में लश्कर का दहशतगर्द ढेर
जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस बीच सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उन्होंने लश्कर के एक आंतकी को मार गिराया है.
-
आतंकवाद के खात्मे के लिए आज पढ़ी जाए जुमे की नमाज… मुस्लिम संगठन की अपील
पहलगाम आतंकी हमले पर लखनऊ ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा, “आज जुमे के अवसर पर हमने सभी मस्जिदों और इमामों से अपील की है कि वे हमारे देश और पूरी दुनिया से आतंकवाद के खात्मे के लिए विशेष रूप से इस बर्बर हमले में शामिल लोगों के लिए और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए एक विशेष दुआ का आयोजन करें.”
#WATCH | Lucknow, UP | On Pahalgam terror attack, Lucknow Eidgah Imam, Maulana Khalid Rasheed Farangi Mahli says, “… On the occasion of Friday Jumma today, we have appealed to all the mosques and imams to organise a special dua to pray for the elimination of terrorism from our pic.twitter.com/cwsAHBQaxh
— ANI (@ANI) April 25, 2025
-
राहुल गांधी पहुंचे दिल्ली एयरपोर्ट, थोड़ी देर में श्रीनगर होंगे रवाना
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. वे थोड़ी देर में श्रीनगर के लिए रवाना होंगे.
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi reaches Delhi Airport. He will depart for Srinagar, J&K shortly pic.twitter.com/g14DpxuSr1
— ANI (@ANI) April 25, 2025
-
संसद का विशेष सत्र बुलाए सरकार, हमारे हैं कई सुझाव- कपिल सिब्बल
पहलगाम आतंकी हमले पर वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, “मेरे पास प्रधानमंत्री के लिए कुछ सुझाव हैं. संसद का विशेष सत्र बुलाकर इस पर चर्चा की जानी चाहिए और सभी से सुझाव लिए जाने चाहिए. देश उनके साथ खड़ा है.आतंकवादी तो आतंकवादी है, उसका कोई धर्म नहीं होता. देश की भावना को दुनिया के सामने रखने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया जाना चाहिए. हमें अफ्रीका, अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, रूस और दक्षिण अमेरिका जैसे देशों में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहिए, ताकि हम उन्हें वैश्विक स्तर पर स्थिति के बारे में बता सकें. अगर हम यह कदम नहीं उठाएंगे तो हम कूटनीतिक दबाव नहीं बना पाएंगे.”
#WATCH | Delhi | On Pahalgam terrorist attack, Senior advocate Kapil Sibal says, “… I have a few suggestions for the Prime Minister. A special session of the Parliament must be held to discuss and get suggestions from everyone. The nation is standing with him… A terrorist is pic.twitter.com/JIjAZM9e13
— ANI (@ANI) April 25, 2025
-
श्रीनगर से 232 पर्यटकों को लेकर आज मुंबई पहुंचेगी तीसरी फ्लाइट
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र के पर्यटकों को सुरक्षित लाने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर राज्य सरकार की ओर से विशेष विमानों की व्यवस्था की जा रही है. इंडिगो का तीसरा विशेष विमान आज दोपहर श्रीनगर से 232 पर्यटकों को लेकर रवाना होगा और शाम को मुंबई पहुंचेगा. कल दो विशेष विमानों के जरिए 184 पर्यटक मुंबई पहुंच चुके हैं. अब तक लगभग 500 पर्यटक वापस लाए जा चुके हैं.
-
हाफिज सईद और मसूद अजहर को ISI ने छिपाया… खौफ में दहशतगर्द
लश्कर चीफ हाफिज सईद पर हमले का डर पाकिस्तान को सता रहा है. ISI ने हाफिज सईद को सैन्य छावनी में छिपाया है. एबटाबाद में ISI के सेफ हाउस में हाफिज दुबका हुआ है. उसका मुरीदके में 27 अप्रैल को होने वाला प्रोग्राम रद्द कर दिया गया है. हमले के डर से आतंकी मसूद अजहर भी अंडरग्राउंड हो गया है. मसूद अजहर को ISI ने बहावलपुर में छिपाया है.
-
Pulwama Hamla: जैसलमेर में BSF हुई अलर्ट, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद राजस्थान में अलर्ट है. जैसलमेर के बॉर्डर इलाके में बीएसएफ अलर्ट हो गई है, जिसके बाद बॉर्डर इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है और जवानों की संख्या में इजाफा किया गया है. वहीं, पुलिस मुख्यालय ने संवेदनशील और बॉर्डर इलाकों में गश्त बढ़ाए जाने को कहा है. सभी पुलिसकर्मियों की अग्रिम आदेशों तक छुट्टियां रद्द कर दी गई है.
-
Pulwama Attack News: उत्तर भारत के कुछ हवाई क्षेत्र पर लगाई गई रोक
उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हवाई क्षेत्र पर रोक लगाई गई है. यह रोक भारतीय वायुसेना के आक्रमण युद्ध अभ्यास की वजह से लगाई गई है, जो अप्रैल से मई 2025 तक चलेगा.
-
Pahalgam Attack: लंदन में भारतीय उच्चायोग में हमले के पीड़ितों को दी गई श्रद्धांजलि
यूके के लंदन में भारतीय उच्चायोग ने इंडिया हाउस में पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने और उन्हें याद करने के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. यूके में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने कहा, “मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद से नागरिकों की यह सबसे बड़ी हत्या है. लोगों को बाहर निकाला गया, उनकी पहचान की गई और उनकी धार्मिक पहचान के आधार पर उन्हें गोली मार दी गई इसका उद्देश्य आतंक पैदा करना और जम्मू-कश्मीर में चल रहे सामान्यीकरण को कमजोर करना था. भारत को डराने, विभाजित करने और विचलित करने के लिए इस तरह की प्रथाएं रही हैं.”
-
त्राल में आतंकी आसिफ का घर ध्वस्त, पहलगाम हमले में शामिल होने का शक
पहलगाम हमले के बाद से सरकार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. अधिकारियों ने मोंगहामा त्राल के आतंकवादी आसिफ शेख के घर को ध्वस्त कर दिया है, जिसके बारे में माना जाता है कि वह पहलगाम आतंकी हमले में शामिल था. आधिकारिक विवरण की प्रतीक्षा है.
-
Pahalgam Antaki Hamla: दिल्ली के चांदनी चौक का आज बाजार बंद
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज दिल्ली के चांदनी चौक के बाजार बंद हैं. व्यापारियों ने ‘बंद’ बुलाया है.
#WATCH | Delhi: Markets in Chandni Chowk are shut as traders call for a ‘Bandh’ to protest against #PahalgamTerrorAttack pic.twitter.com/7JMWXZkuMb
— ANI (@ANI) April 25, 2025
-
Pahalgam Terror Attack News: राहुल गांधी आज जाएंगे अनंतनाग
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर जाएंगे और पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए लोगों से मिलेंगे. गांधी अनंतनाग में सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) का दौरा करेंगे और घायलों का हालचाल जानेंगे.
-
Jammu Kashmir News: पहलगाम हमले के बाद आसमान में मंडरा रहे फाइटर जेट
पहलगाम हमले के बाद एहतियात के तौर पर उत्तरी कश्मीर और पीर पंजाल के कई इलाकों में लड़ाकू विमान मंडराते देखे गए. इस समय जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट है.
-
Bandipora Encounter LIVE: बांदीपुरा जिले में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी
जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो रही है. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जिले के कुलनार बाजीपुरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया.
-
Terrorist Attack Updates: बॉर्डर पर भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव शुरू, दोनों तरफ से फायरिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. उसने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की है, जिसके बाद टकराव शुरू हो गया. भारतीय सेना गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया है. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है.
-
Jammu Kashmir Terrorist Attack: सर्वदलीय बैठक में सरकार ने मानी सुरक्षा चूक
पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक में सरकार ने सुरक्षा चूक मानी है. विपक्ष ने कहा कि POK आतंक की जड़ है. इसको लेकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. हम सरकार के साथ हैं. केंद्र के हर एक्शन को समर्थन रहेगा.
-
Pahalgam Terrorist: आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी
सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे. वह टॉप कमांडर के साथ बैठक करेंगे. साथ ही साथ बॉर्डर पर हालातों की जानकारी लेंगे. सेना प्रमुख पहलगाम में हमले वाली जगह का भी दौरा करेंगे.
-
Pahalgam Terrorist Attack: आज अमित शाह के घर हाईलेवल बैठक
पहलगाम हमले के बाद केंद्र की सरकार पाकिस्तान पर शिकंजा कस रही है. दरअसल, सिंधु जल संधि पर गृहमंत्री अमित शाह के घर पर आज हाईलेवल मीटिंग होगी. इस मीटिंग में जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल समेत कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. भारत ने पाकिस्तान को सिंधु जल संधि स्थगित करने की जानकारी दी.
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के पास बैसरन मैदान में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे. यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमलों में से एक है, जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान मारे गए थे. पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के शोकाकुल परिवारों ने सरकार से इस क्रूर कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने की अपील. साथ ही सरकार ने वादा किया है कि इसका कड़ा बदला लिया जाएगा और इसके पीछे शामिल को मिट्टी में मिलाया जाएगा. वहीं, सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक में सुरक्षा चूक मानी है.
Published On - Apr 25,2025 7:28 AM