जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के लोगों की ऐसी बीती रात, बताया कैसे पाकिस्तान के मंसूबे हुए नाकाम

जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के लोगों की ऐसी बीती रात, बताया कैसे पाकिस्तान के मंसूबे हुए नाकाम

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब सहित भारत के सीमावर्ती राज्यों पर हमला करने की कोशिश की. लेकिन भारतीय सेना की तत्परता की वजह से लोग सुरक्षित हैं. उन्होंने ड्रोन हमले और गोलाबारी की आवाजें सुनी. लोगों ने बताया कि उनकी रात कैसे बीती.

पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती राज्यों पर हमले की कोशिश की, जिसमें जम्मू कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के कई इलाके शामिल रहे. अमृतसर में देर रात सायरन बजते रहे, पुंछ में पाकिस्तानी सेना ने आम नागरिकों को टार्गेट किया. जम्मू कश्मीर के नियंत्रण रेखा से सटे गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि पाकिस्तान की गोलाबारी में उनके दुकानों और घरों को नुकसान पहुंचा है.

जम्मू-कश्मीर के एक स्थानीय शख्स ने 8 मई की रात की आपबीती बताते हुए कहा कि करीब 8 बजे हमने 3-4 ड्रोन देखे. भारत की ओर से जवाबी फायरिंग हुई, जो पूरी रात जारी रही. पाकिस्तान ने जो किया, वह सही नहीं है. हम डरे हुए नहीं हैं. बच्चों के स्कूल यहां बंद हैं.

सेना से लड़ने की हिम्मत नहीं है

जम्मू और कश्मीर के ही एक और स्थानीय शख्स ने बताया कि कल रात जैसे ही हमने खाना खाना शुरू किया, हमें कुछ धमाकों की आवाज़ सुनाई दी. सुबह करीब 4:30 बजे फिर से धमाके सुनाई दिए, लेकिन उन्हें भी हमारे सुरक्षा बलों ने बेअसर कर दिया. चिंता की कोई बात नहीं है. हमारे सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं. भगवती वैष्णो देवी जम्मू में विराजमान हैं, डरने की कोई बात नहीं है. नागरिकों पर हमला करना कायरता के अलावा और कुछ नहीं है क्योंकि उनमें हमारी सेना से लड़ने की हिम्मत नहीं है. वे बस इतना ही कर सकते हैं. हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है और हमें उन पर गर्व है.

सेना और पीएम पर है पूरा भरोसा

एक स्थानीय शख्स ने कहा कि कल रात पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया था. इसके बाद ड्रोन उड़ने लगे और पूरी रात गोलीबारी जारी रही. हमारी सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. हमें अपने प्रधानमंत्री और अपनी सेना पर भरोसा है. हमारी सेना ने सभी ड्रोन को निष्प्रभावी कर दिया. हमें अपने देश पर गर्व है. सीमा के पास तनाव है लेकिन बाकी जगहें सुरक्षित हैं.

ये पटाखे नहीं असली बम थे, जिनका निशाना हम थे

राजस्थान में एक स्थानीय शख्स ने बताया कि जब रात 9 बजे ब्लैकआउट हुआ, तो हमने धमाके सुने. पहले हमें लगा कि ये पटाखे हैं, लेकिन बाद में हमें एहसास हुआ कि ये असली बम था, जिसका निशाना हम थे. हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा. हमें खुशी है कि सभी पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया. डर का कोई माहौल नहीं है. भारतीय वायु रक्षा प्रणाली पूरी तरह से सक्षम है. कल रात जैसलमेर में भारतीय वायु रक्षा की ओर से पाकिस्तानी ड्रोन को रोका गया.

राजस्थान के एक स्थानीय शख्स ने कहा कि सभी पाकिस्तानी ड्रोन को निष्प्रभावी कर दिया गया. लोगों में शांति है और कोई डर नहीं है. हम भारतीय वायुसेना और सेना के साथ हैं. हमने विस्फोटों की आवाज सुनी, लेकिन कोई भी विस्फोट ज़मीन पर नहीं हुआ. कल रात जैसलमेर में भारतीय वायु रक्षा द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को रोका गया.