बलूचिस्तान में मानवाधिकारों के हनन पर News 9 Plus के खुलासे से घबराया पाकिस्तान
बलूचिस्तान पर News9 Plus की जमीनी कवरेज पर रोक लगाने की पाकिस्तान की कोशिश को ट्विटर ने खारिज कर दिया है.
बलूचिस्तान में हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन पर News9 Plus के खुलासे से पाकिस्तान बुरी तरह घबराया हुआ है. वह चाहता है कि बलूचिस्तान की जमीनी हकीकत के बारे में दुनिया न जान सके. इसलिए पाकिस्तान सरकार ने ट्विटर से इसकी शिकायत कर कवरेज पर रोक लगाने की कोशिश की थी. हालांकि ट्विटर से उसे निराशा ही हाथ लगी.
दरअसल पाकिस्तान को News9 Plus पर दिखाई जा रही ‘बलूचिस्तान – बांग्लादेश 2.0‘ सीरीज से आपत्ति है, पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी (पीटीए) ने 25 दिसंबर 2022 को इस बावत ट्विटर से शिकायत की थी और डॉक्यूमेंट्री सीरीज पर आपत्ति जताते हुए इसे पाकिस्तान के कानूनों का उल्लंघन करने वाला बताया था.
दूसरा बांग्लादेश बन रहा है बलूचिस्तान
बलूचिस्तान सीरीज के खिलाफ मिली शिकायत के बावत ट्विटर ने हाल ही में 5 फरवरी को News9 Plus के कार्यकारी संपादक आदित्य राज कौल से संपर्क किया था. आदित्य राज कौल इस सीरीज के निर्देशक हैं. बता दें कि इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज के लिए न्यूज 9 प्लस की टीम ने पाकिस्तानी सेना और फ्रंटियर कॉर्प्स की सारी बाधाओं को पार करते हुए पाकिस्तान में यात्रा की थी. इसमें सामने आया कि बलूच लोगों पर किस तरह अत्याचार हो रहा है, कैसे ये प्रांत अशांत होकर दूसरा पूर्वी पाकिस्तान बनता जा रहा है, जो 1971 में पाकिस्तान से अलग होकर बांग्लादेश बन गया था.
गुस्से में है बलूच विद्रोही
बलूचिस्तान में चीन की निवेश योजनाओं को लेकर बलूच विद्रोहियों का गुस्सा बढ़ रहा है, इसलिए चीनी नागरिकों के खिलाफ हिंसक हमले बढ़ रहे हैं, दरअसल बीजिंग अपने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे में निवेश का विस्तार करना जारी रखे हैं. ये प्रांत से होकर गुजर रहा है, इसीलिए स्थानीय लोगों को नकारने पर बलूचिस्तान की नाराजगी बढ़ती जा रही है.
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला
डॉक्यूमेंट्री के निर्देशक आदित्य राज कौल ने बताया कि ‘हम पाकिस्तान सेना और आईएसआई की ओर से बलूच लोगों पर किए जा रहे मानवाधिकार हनन की जांच कर रहे हैं, डॉक्यूमेंट्री में हमने प्रांत भर के कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और ऐसे आम लोगों से बात की प्रांत के चीनी उपनिवेश में बदलने के साक्ष्य एकत्रित कर रहे हैं. बलूचिस्तान डॉक्यूमेंट्री सीरीज पर पाकिस्तान की आपत्ति अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है. ये उन सवालों की पुष्टि भी करती है जो न्यूज 9 प्लस की टीम ने उठाए हैं.
ट्विटर ने खारिज की पाकिस्तान की शिकायत
ट्विटर ने News9 Plus की इस सीरीज को रोकने के पाक के अनुरोध को खारिज कर दिया. इससे पहले अक्टूबर 2022 में पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने 26/11 के मास्टरमाइंड और ISI संपत्ति साजिद मीर पर News9 Plus की कहानी ‘इंटरकॉन्टिनेंटल टेररिस्ट’ के लिए आदित्य राज कौल सहित सोशल मीडिया की आवाज़ और पत्रकारों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया था. विश्व मीडिया को चुप कराने की पाकिस्तान की कोशिशें और तथ्यों को छिपाने का प्रयास ये दर्शाता है कि कैसे पाकिस्तान बलूचिस्तान को वैश्विक मीडिया से दूर रखने की कोशिश में जुटा है.