Pakistan: टीवी पर चला इमरान का भाषण, चैनल पर गिरी गाज, हुआ ऑफ एयर

Pakistan: टीवी पर चला इमरान का भाषण, चैनल पर गिरी गाज, हुआ ऑफ एयर

बता दें PEMRA ने पहले ही सभी टीवी चैनलों को चेतावनी दी है कि नियम का अनुपालन न करने की स्थिति में उनका लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा.

पाकिस्तान इलेक्ट्रोनिक मीडिया नियामकीय प्राधिकरण (पीईएमआरए) ने रविवार रात को विभिन्न सेटेलाइट टेलीविजन चैनल पर पूर्व प्रधानमंत्री खान के सीधा या रिकार्डेड भाषण के प्रसारण पर रोक लगा दी थी.उससे पहले इस्लामाबाद पुलिस खान को गिरफ्तार नहीं कर पायी थी.एआरवाई का प्रसारण फिलहाल नहीं हो रहा है.फिलहाल नियामक द्वारा पाबंदी का संदेश ही दिखता है.ऐसा माना जाता है कि एआरवाई खान के प्रति सहानुभूति रहता है.इस चैनल के विरूद्ध अतीत में भी कार्रवाई की गयी है.

पीईएमआरए के आदेश में यह कहा गया है कि तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष अपने भाषणों/बयानों से लगातार बेबुनियाद आरोप लगा रहे है तथा सरकारी संगठनों एवं अधिकारियों के खिलाफ भड़काऊ बयान देकर नफरती भाषण दे रहे हैं जिससे कानून व्यवस्था को लेकर समस्या उत्पन्न हो सकती है और शांति में खलल पड़ सकती है.उसमें कहा गया है, इसलिए सक्षम प्राधिकार यानी पीईएमआरए के अध्यक्ष सभी सेटेलाइट चैनल पर तत्काल प्रभाव से इमरान खान के भाषण/ प्रेस वार्ता (रिकार्डेड या सीधा ) के प्रसारण/पुन: प्रसारण पर रोक लगाते हैं.

यह भी पढ़ें- Pakistan: इमरान खान का जेल जाना तय, इस्लामाबाद कोर्ट ने खारिज की याचिका

न्यूज चैनल पर हुआ एक्शन

पीईएमआरए ने टीवी चैनलों को चेतावनी दी है कि इस आदेश का पालन नहीं करने पर उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.रविवार को इस्लामाबाद पुलिस इस संदेह के आधार पर गिरफ्तारी वारंट लेकर खान के गिरफ्तार करने के लिए लाहौर गयी थी कि वह अदालत में पेश होने से बच रहे हैं. लेकिन पुलिस को कहा गया है कि खान अपने घर पर नहीं है. हालांकि कुछ देर बाद वह घर के बाहर आये और तीखा भाषण दिया, फलस्वरूप यह कार्रवाई की गयी है.

यह पहली बार नहीं है कि पीईएमआरए ने इमरान खान के खिलाफ कार्रवाई की है. इससे पहले बीते साल नवंबर में इमरान खान के भाषणों और प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रसारण और पुन: प्रसारण पर रोक लगा दी गई थी. हालांकि सरकार ने उसी दिन इस फैसले को रद्द भी कर दिया था

यह भी पढे़ं-एक-एक कर ढेर होते उमेश के हत्यारे8 दिनों में दूसरा एनकाउंटर, 2.5 लाख हका था इनामी