हाथ मिलाते समय न करें ये गलतियां, जानिए हैंडशेक करने का सही तरीका
रिसर्चर्स की मानें तो जब कोई व्यक्ति अच्छी तरह किसी से हैंडशेक करता है तो वह सामाजिक संबधों में सकारात्मक प्रभाव को बढ़ाने के साथ-साथ सबंधो में फैले नकारात्मक प्रभाव को भी कम कर सकता है.
Hand Shaking: जब भी किसी से मिलते हैं, तो सबसे पहले हाथ मिलाते हैं. ये परंपरा हम सदियों से देखते हुए आए हैं. हाथ मिलाने का रिवाज हमें पश्चिमी देशों से ही मिला है. आप किस तरह हाथ मिलाते हैं, ये हमारी पर्सनालिटी के बारे में बहुत कुछ बता देता है. माना जाता है कि अगर कोई अजनबी व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति से अच्छे से हाथ मिलाता है तो वह अपने व्यक्तित्व की बेहतर छाप छोड़ने में कामयाब होता है. विशेषज्ञ भी इस बात को मान चुके हैं कि हाथ मिलाने से आप सामने वाले इंसान पर छाप छोड़ते हैं.
रिसर्चर्स की मानें तो जब कोई व्यक्ति अच्छी तरह किसी से हैंडशेक करता है तो वह सामाजिक संबधों में सकारात्मक प्रभाव को बढ़ाने के साथ-साथ सबंधो में फैले नकारात्मक प्रभाव को भी कम कर सकता है. आइए जानते हैं कि हाथ मिलाने का सही तरीका क्या है?
सीधे हाथ का करें इस्तेमाल
हाथ मिलाते समय सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि इसके लिए सीधे का हाथ इस्तेमाल हो. हाथ मिलाने के लिए कभी भी उल्टे हाथ का इस्तेमाल न करें. अगर आप किसी से हाथ मिलाने जा रहे हों, तोये सुनिश्चित करें कि आपका सीधा हाथ खाली हो, अगर आपने सीधे हाथ में कुछ पकड़ा हुआ है तो उसे उल्टे हाथ में बदल लें.
गंदा न हो हाथ
चाहे हम कोई काम ही क्यों न कर रहे हों, जिसके चलते हमारे हाथ गंदे हो जाएं- हाथ मिलाते समय हमारे हाथ बिल्कुल साफ होने चाहिए. कभी भी गंदें हाथों से हैंडशेक नहीं करना चाहिए. इसके अलावा, आपका हाथ चिपचिपा न हो.
खड़े होकर मिलाएं हाथ
हाथ मिलाते वक्त इंसान खड़ा होना चाहिए, ये ख्याल रखें कि अगर आप बैठे हुए हैं तो हाथ मिलाने से पहले खड़े हो जाएं. इस बात का भी ख्याल रखें कि हाथ मिलाते वक्त दोनों हाथ दिखाई दें. आपका दूसरा हाथ जेब में न हो.
चेहरे पर हो मुस्कान
हाथ मिलाते समय सामने वाले इंसान से आपकी नजरें भी मिलनी चाहिए. इसके अलावा चेहरे पर मुस्कान भी होनी चाहिए. नजरें इस तरह या इतनी देर मिलनी चाहिए कि आप सामने वाले की आखों के रंग को पहचान सकें.