चंडीगढ़ जाने का है प्लान तो पढ़ें जरूरी खबर… आज इन रूट्स से होकर जाएं, नहीं तो हो सकती है दिक्कत

चंडीगढ़ जाने का है प्लान तो पढ़ें जरूरी खबर… आज इन रूट्स से होकर जाएं, नहीं तो हो सकती है दिक्कत

Punjab Bandh Traffic Advisory: पंजाब बंद के चलते आज कई रूट डायवर्ट हुए हैं. अगर आप भी चंडीगढ़ या चंडीगढ़ से होकर दूसरी जगह जाने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आपको नए रूट से होकर जाना पड़ सकता है.

किसान यूनियनों की ओर से किए पंजाब बंद से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. इस दौरान हाईवे बंद होने से से निकलने वालों के लिए परेशानी हो सकती है. चूंकि यह धरना सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक चलेगा, इसलिए कई जगह पर ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की स्थिति बन सकती है. आज यानि 30 दिसंबर को पंजाब बंद के चलते कई रूट डायवर्ट (Punjab Bandh Route Divert) किए गए हैं. चंडीगढ़ जाने या चंडीगढ़ से दूसरी जगह जैसे हिमाचल प्रदेश जाने के लिए आज आपको दूसरे रूट से जाना पड़ सकता है.

पंजाब बंद को लेकर किसान संगठनों ने आम जनता से अपील की है कि उनका सहयोग करें. चलिए जानते हैं बंद के दौरान किन रास्तों से होकर आप चंडीगढ़ आसानी से पहुंच सकते हैं…

  • अंबाला से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन अंबाला छावनी कैपिटल चौक से साहा, शहजादपुर, रामगढ़, पंचकूला होते हुए चंडीगढ़ जा सकते हैं.
  • अंबाला से नारायणगढ़ जाने वाले वाहन अंबाला छावनी कैपिटल चौक से साहा, शहजादपुर होते हुए नारायणगढ़ जा सकते हैं.
  • चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले वाहन पंचकूला, रामगढ़, बरवाला, शहजादपुर, मुलाना, राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 344 से होकर यमुनानगर, रादौर, लाडवा, इंद्री, करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली जा सकते हैं.
  • या फिर चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले वाहन पंचकूला, रामगढ़, शहजादपुर, साहा, शाहबाद, पीपली, करनाल से होकर भी दिल्ली जा सकते हैं.
  • हिसार से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन बरवाला, नरवाना, कैथल, कुरूक्षेत्र, शाहबाद, साहा, शहजादपुर, पंचकूला होते हुए भी चंडीगढ़ जा सकते हैं.
  • हिसार से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन बरवाला, नरवाना, कैथल, पेहवा, ठोल, शाहबाद, साहा, शहजादपुर, पंचकूला होते हुए भी चंडीगढ़ जा सकते हैं.
  • चंडीगढ़ से हिसार जाने वाले वाहन पंचकूला, शहजादपुर, साहा, शाहबाद, कुरूक्षेत्र, कैथल, नरवाना, बरवाला होते हुए भी हिसार जा सकते हैं.
  • दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले वाहनों के लिए दिल्ली, सोनीपत, करनाल, इंद्री, लाडवा या करनाल, कुरूक्षेत्र, उमरी चौक, लाडवा, रादौर, यमुनानगर एन एच344ए, मुलाना, शहजादपुर, पंचकुला होते हुए चंडीगढ़ जा सकते हैं.
  • दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले वाहनों के लिए सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, शाहबाद, साहा, शहजादपुर, पंचकुला होते हुए भी चंडीगढ़ जा सकते हैं.

आमजन किसी भी असहज परिस्थिति में डायल 112 पर सम्पर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

रेलवे ने कई ट्रेनें भी कीं रद्द

पंजाब बंद के कारण 163 ट्रेनों को भी रद्द किया गया है. जबकि 19 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, 15 ट्रेनों को शॉर्ट ओरिजिनेट, 15 ट्रेनों को विलंब और 9 ट्रेनों को रोककर चलाने का निर्णय लिया गया है. रेल प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि यात्रियों को इस आंदोलन के कारण न्यूनतम असुविधा हो. रोककर चलने वाली ट्रेनों को ऐसे स्थानों पर रोका जाएगा, जहां यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं जैसे चाय-पानी और खानपान की सुविधा उपलब्ध हो.

रिफंड के लिए बनाए गए अलग काउंटर

यात्रियों को प्रभावित ट्रेनों की जानकारी देने के लिए स्टेशनों पर हेल्प डेस्क और पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है. रेलवे ने बल्क मैसेज के माध्यम से भी ट्रेन रद्दीकरण, शॉर्ट टर्मिनेशन और डायवर्जन की जानकारी यात्रियों तक पहुंचाई है. प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों को रिफंड की सुविधा देने के लिए अतिरिक्त काउंटर लगाए गए हैं. रेलवे अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को अपने-अपने मुख्यालय में तैनात रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि यात्री सुविधाओं में कोई कमी न हो.