फोन का स्क्रीन लॉक होने पर भी देख सकेंगे YouTube वीडियोज!, ये है तरीका

फोन का स्क्रीन लॉक होने पर भी देख सकेंगे YouTube वीडियोज!, ये है तरीका

बिना यूट्यब प्रीमियम के अपने समार्फोटन में फेवरेट वीडियो को बैकग्राउंड में ऐसे चला सकते हैं और इसके साथ दूसरे काम भी कर सकते हैं. इन ट्रिक्स को फॉलो करें.

Play YouTube Video without Premium: वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म YouTube दुनिया भर में पॉपुलर है. यूजर्स की सुविधा के लिए YouTube प्रीमियम सर्विस भी ऑफर करता है. इस सर्विस में यूजर्स बिना एडवर्टाइजमेंट के म्यूजिक या वीडियो का मजा उठा सकते हैं. नॉर्मली यूट्यूब देखते हैं तो इसमें बीच-बीच में एडवर्टाइजमेंट आते रहते हैं लेकिन प्रीमियम वर्जन में ऐसा नहीं होता है. इस वर्जन में आप बिना किसी ऐड के वीडियो देख सकते हैं. भारत में मंथली यूट्यूब प्रीमियम का चार्ज 129 रुपये है. ऐसे में यूजर्स यूट्यूब प्रीमियम खरीदना पसंद नहीं करते हैं लेकिन आपको इसके लिए इतनी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप बिना यूट्यब प्रीमियम अपने फोन में फेवरेट वीडियो को बैकग्राउंड में चला सकते हैं और इसके साथ दूसरे काम भी कर सकते हैं.

YouTube पर बिना प्रीमियम के ऐसे देखें वीडियोज

उदाहरण के लिए मान लीजिए अगर आप टीवी9 भारतवर्ष न्यूज का यूट्यूब चैनल देखना चाहते हैं और इसके साथ व्हाट्सएप पर चैटिंग करना चाहते हैं तो ये दोनों काम आप एक साथ कर सकते हैं.

  • इसके लिए सबसे पहले आप अपने ब्राउजर को ओपन करें और youtube.com पर जाएं.
  • अब टीवी9 भारतवर्ष न्यूज का यूट्यूब चैनल खोलें और वीडियो को स्टार्ट कर दें.
  • इसके बाद ब्राउजर के स्क्रीन पर राइट साइड कोनें पर क्लिक करें.
  • इसके बाद डेक्सटॉप व्यू (डेस्कटॉप वर्जन) को ऑन कर लें.
  • इसके बाद फिर वीडियो को दोबारा स्टार्ट करें और स्क्रीन को मिनिमाइज कर दें.
  • अब आप स्क्रीन पर ऊपर से नोटिफिकेशन पैनल को स्क्रॉल करें यहां प्ले के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इन स्टेप्स के बाद आपकी वीडियो बैकग्राउंड में चलती रहेगी और आप व्हाट्सएप पर चैटिंग या दूसरे काम कर पाएंगे.
  • ये ट्रिक खासकर आपके काम तब आएगी जब आप यूट्यूब से गाने सुनते हैं.

भारत के 47 करोड़ लोग यूट्यूब देखते हैं

2022 में इस ऐप को 154 मिलियन यूजर्स ने डाउनलोड किया है. यूट्यूब के मुताबिक, करीब 2 बिलियन (2 अरब) मंथली यूजर इस ऐप पर लॉग-इन करते हैं. 100 से ज्यादा देशों में करीब 80 से ज्यादा भाषाओं और करीब 500 घंटे का कंटेंट हर मिनट यूट्यूब पर अपलोड होता है. Statista की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑडियंस के मामले में भारत इस लिस्ट में टॉप पर बना रहता है. ऐसे में भारत के 467 मिलियन (47 करोड़) लोग यूट्यूब देखते हैं.