NoiseFit Core 2 Smartwatch लॉन्च, सस्ते में मिलेंगे कई धांसू फीचर्स, 7 दिनों तक चलेगी नॉन-स्टॉप

NoiseFit Core 2 Smartwatch लॉन्च, सस्ते में मिलेंगे कई धांसू फीचर्स, 7 दिनों तक चलेगी नॉन-स्टॉप

NoiseFit Core 2 Watch Price: कम बजट में नई स्मार्टवॉच चाहिए तो नॉइज ब्रांड ने अपनी बढ़िया फीचर्स से पैक्ड एक नई वॉच लॉन्च कर दी है. आइए आपको इस वॉच की कीमत और खूबियों के बारे में जानकारी देते हैं.

NoiseFit Core 2 Smartwatch को ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, इस वॉच को फिटनेस और आउटडोर एक्टिविटीज को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इस वॉच में स्क्रैच-रेसिस्टेंट डिस्प्ले मिलेगी और इसमें कई हेल्थी फीचर्स भी आपको देखने को मिलेंगे. ये वॉच एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ ही कम्पैटिबल है. आइए आप लोगों को नॉइजफिट कोर 2 स्मार्टवॉच की कीमत से लेकर खूबियों तक की विस्तार से जानकारी देते हैं.

NoiseFit Core 2 Price इन इंडिया

इस नॉइज स्मार्टवॉच की कीमत कंपनी ने 3999 रुपये तय की है, ग्राहक इस वॉच को ब्लू, ब्लैक, ग्रे, ग्रीन और पिंक रंग में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. लेकिन अभी ये वॉच लॉन्च प्राइस से काफी सस्ते में बेची जा रही है लेकिन इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि आखिर कब तक ये वॉच आप इस वॉच को सस्ते में खरीद पाएंगे. बता दें कि फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टवॉच अभी 1799 रुपये में बिक रही है.

NoiseFit Core 2 फीचर्स

इस स्मार्टवॉच में 1.28 इंच की स्क्रैच-रेसिस्टेंट टचस्क्रीन मिलेगी जो 240×240 पिक्सल रिजॉल्यूशन ऑफर करती है. इस वॉच में कंपनी ने 100 से ज्यादा क्लाउड-बेस्ट वॉच फैस दिए हैं. बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में 230 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 7 दिनों तक साथ निभाती है और 30 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देती है. इस वॉच के साथ आप लोगों को एक मैग्नेटिक चार्जर भी मिलेगा जिसकी मदद से आप अपनी वॉच को आसानी से चार्ज कर सकेंगे.

इस वॉच में कई हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं, हार्ट रेट मॉनिटर, स्टैप, कैलोरी काउंटिंग, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग आदि. फोन से कनेक्ट होने पर आपको वॉच पर ही सारे मैसेज और कॉल नोटिफिकेशन मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ सपोर्ट दिया गया है जिसकी रेंज 10 मीटर की है. सॉफ्टवेयर सपोर्ट की बात करें तो ये वॉच एंड्रॉयड वर्जन 5.0 और इससे ऊपर तो वहीं आईफोन मॉडल्स आईओएस 11.0 और इससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करता है.