4 दिन-7 राज्य…PM मोदी की आज से ताबड़तोड़ रैलियां-रोड शो, BJP ने बनाया जीत का रोड मैप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पीलीभीत की ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में एक चुनावी रैली में शिरकत करेंगे. यहां वह पीलीभीत में भाजपा उम्मीदवार और उप्र सरकार के लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के समर्थन में लोगों को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रचार अभियान में तेजी से जुट गए हैं. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करेंगे. सबसे पहले पीएम मोदी सोमवार यानी आज छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में भानपुरी के आमाबाल में एक रैली को संबोधित करेंगे.
इसके बाद नौ अप्रैल यानी मंगलवार को पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र में ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में एक चुनावी रैली में शिरकत करेंगे. यहां प्रधानमंत्री पीलीभीत में भाजपा उम्मीदवार और उप्र सरकार के लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के समर्थन में लोगों को संबोधित करेंगे. पीएम महाराष्ट्र में बीजेपी ने चंद्रपुर लोकसभा सीट से राज्य के वन, संस्कृति और मत्स्य पालन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के पक्ष में लोगों से वोट की अपील करेंगे.
पीलीभीत में पीएम की जनसभा
बता दें कि पीलीभीत में पीएम की जनसभा सुबह 11 बजे होगी. इसके बाद पौने 3 बजे बालाघाट में वह एक रैली में लोगों को संबोधित करेंगे. वहीं शाम साढ़े छह बजे वह चेन्नई में रोड शो करेंगे. फिर रात में राजभवन में रुकेंगे.
ये भी पढ़ें
कई राज्यों में लोगों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
इसके बाद बुधवार (10 अप्रैल) को सुबह साढ़े 10 बजे वेल्लौर में पीएम मोदी की जनसभा का आयोजन किया गया है. वहीं पौने 2 बजे मेट्टुपलायम और शाम छह बजे रामटेक में पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां के बाद पीएम मोदी 11 अप्रैल को उत्तराखंड पहुंचेंगे. यहां उनकी रैली 12 बजे ऋषिकेश में होगी. इसके बाद पीएम 3.30 बजे राजस्थान पहुंचेंगे. यहां वह करौली-धौलपुर में रैली को सबोधित करेंगे.
जबलपुर में पीएम मोदी का रोड शो
पीएम मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में रोड शो किया. रोड शो शाम करीब 6:30 बजे शहीद भगत सिंह चौराहे से शुरू हुआ और 7:15 बजे यहां गोरखपुर इलाके में आदि शंकराचार्य चौराहे पर खत्म हुआ. रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में लोग मौजूद थे.