ओडिशा के बदमाश UP में, अलीगढ़ पुलिस से हुई मुठभेड़… एक के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार

ओडिशा के बदमाश UP में, अलीगढ़ पुलिस से हुई मुठभेड़… एक के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार

अलीगढ़ में ओडिशा के बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसपर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की. एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में इगलास इलाके में सर्राफा व्यापारी ने बीते दिनों पहले हुई लूट के बाद उत्तर प्रदेश और ओडिशा पुलिस के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. यूपी पुलिस और ओडिशा राज्य के शातिर बदमाशों के बीच में मुठभेड़ के बाद एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. तो वहीं दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में इलाज के लिए के भर्ती करा दिया है.

गोली लगने से घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस ने 20 हजार रुपए और चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित एक अवैध तमंचा बरामद किया है. तो वहीं मुठभेड़ के दौरान चकमा देकर मौके से फरार हुए दूसरे बदमाश को पुलिस तलाश करते हुए मामले की जांच पड़ताल पर जुटी हुई है.

7 अप्रैल को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि 26 फरवरी 2024 को थाना देहलीगेट में ज्वैलर्स की दुकान से बैग लेकर फरार होने वाले थे. इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें रोकने का प्रयास किया था. तभी अंतर्राज्यीय गैंग के बाइक सवार शातिर बदमाशों ने पुलिस पर अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी, जहां पुलिस ने भी आत्मरक्षा में बदमाशों के ऊपर भी फायरिंग की.

जिसके बाद एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. वहीं उसका दूसरा बदमाश साथी मौके से फरार हो गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. ओडिशा राज्य के जिला जाजपुर इलाके के रहने वाले घायल बदमाश ने पूछताछ करने पर पुलिस को ओडिशा के ही रहने वाले अन्य साथियों की भी जानकारी मिली. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

गिरफ्तार युवक ने पुलिस पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट ओर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिए जाने का जुर्म कबूल किया है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की हत्थे चढ़े घायल बदमाश सहित उसके अन्य साथी आरोपियों को आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही हैं.