ऐसे रोंदू और कायर नेता नहीं देखे, प्रियंका गांधी ने PM मोदी-केजरीवाल पर किया तंज

ऐसे रोंदू और कायर नेता नहीं देखे, प्रियंका गांधी ने PM मोदी-केजरीवाल पर किया तंज

प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल हों या मोदी, वे इन बड़े उद्योगपतियों के गुलाम हैं. पीएम मोदी शीश महल की बात करते हैं. बीजेपी के लिए यह बड़ा मुद्दा बन गया है कि केजरीवाल ने अपने लिए शीश महल बनवाया और आप नेताओं का मुद्दा है कि पीएम मोदी ने राज महल बनवाया.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पार्टी नेता सोनिया गांधी पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान करने का आरोप लगाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर रविवार को पलटवार किया. उन्होंने कहा कि इसे चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास महंगाई और बेरोजगारी की समस्याओं से जूझ रहे लोगों का अपमान है. प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसे रोंदू नेता और उनसे बड़े कायर नेता नहीं देखे हैं.

कांग्रेस महासचिव ने शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद मुर्मू के बारे में सोनिया गांधी की टिप्पणी का मुद्दा उठाने के लिए रविवार को पीएम मोदी की आलोचना की.

चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास

प्रियंका गांधी ने कहा कि उस दिन पीएम मोदी ने मेरी मां के बारे में कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति का अपमान किया है. उन्होंने किस तरह का मुद्दा उठाया? एक बुजुर्ग महिला दूसरी बुजुर्ग महिला के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करते हुए कह रही है कि बेचारी राष्ट्रपति जी थक गई होंगी एक घंटे का भाषण उनको पढ़ना पड़ा. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि उन्होंने इसे चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि यह अपमान है. आप देश के लोगों का अपमान कर रहे हैं जो महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, उन्हें पेंशन नहीं मिल रही है और सफाई कर्मचारी परेशान हैं और आप ये बेकार की बातें कर रहे हैं.

प्रियंका गांधी ने लोगों से नेताओं को वास्तविक मुद्दों पर बात करने के लिए मजबूर करने का आग्रह किया. राष्ट्रपति के अभिभाषण के तुरंत बाद, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा संसद परिसर में भाषण पर चर्चा करते देखे गए थे. उस समय का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था, जिसमें सोनिया गांधी को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना गया, बेचारी, राष्ट्रपति, अंत तक बहुत थक गई थीं…बेचारी, वह मुश्किल से बोल पा रही थीं.

राष्ट्रपति मुर्मू का अपमान का आरोप

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए उसके शाही परिवार पर आदिवासी पृष्ठभूमि से आने वाले राष्ट्रपति मुर्मू का अपमान करने का आरोप लगाया और इसके लिए माफी की मांग की. प्रियंका गांधी ने कहा कि उनके पिता राजीव गांधी लोगों के बीच जाते थे और काम पूरा न होने पर डांट खाते थे. उन्होंने पूछा कि क्या मौजूदा प्रधानमंत्री के साथ ऐसा किया जा सकता है.

वायनाड से लोकसभा सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को डांटने की कोशिश करो और आपको जेल में डाल दिया जाएगा. मैंने देखा है कि उत्तर प्रदेश में कुछ महिला मित्रों को प्रदर्शन के लिए पीटा गया. उन्होंने कहा कि यह आज का समय है और यह देश का स्वभाव नहीं है. कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने आजादी पाने के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़ी. ये कौन से लोग हैं जो पीएम मोदी की विचारधारा से जुड़े हैं?

ज्यादा दिन तक सत्ता में नहीं टिक पाएंगे

प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई जेल से खुद को आजाद कराने के लिए पत्र लिख रहा था. वह कह रहा था हमें जेल से बाहर निकालो, हम वही करेंगे जो आप कहेंगे, हम आपके गुलाम हैं. कोई व्यक्ति अंग्रेजों की मदद कर रहा था. प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्होंने आपकी आजादी के लिए लड़ाई नहीं लड़ी और इसलिए वे इस देश की प्रकृति को समझने में असमर्थ हैं. उन्होंने कहा कि जिस दिन देश की जनता जाग जाएगी, ये लोग ज्यादा दिन तक सत्ता में नहीं टिक पाएंगे.

उन्होंने कहा कि हम संविधान के बारे में क्यों बात करते रहते हैं? (क्योंकि) यह आपका सुरक्षा कवच है, इसने आपको समान अधिकार दिए हैं, आपके पास प्रधानमंत्री के समान वोट है, यह आपको आरक्षण देता है, यह आपको ताकत देता है. इसलिए, इस संविधान की रक्षा करें और बदले में, यह आपकी रक्षा करेगा.

मैंने ऐसे कायर नेता नहीं देखे: प्रियंका

प्रियंका गांधी ने पार्टी उम्मीदवार हाजी मोहम्मद इशराक के लिए बाबरपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी अक्सर नेहरू को दोषी ठहराते हैं जबकि केजरीवाल मोदी को दोषी ठहराते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि नेहरू की वजह से बहुत सारे काम रुके हुए हैं. जो काम वो नहीं कर पाते हैं, उसका बहाना बनाकर तुरंत नेहरू जी को दोषी ठहरा देते हैं. केजरीवाल कहते हैं कि मोदी की वजह से वह काम नहीं कर पा रहे हैं. मैंने ऐसे रोंदू नेता नहीं देखे हैं. उनसे बड़े कायर नहीं देखे हैं.

इंदिरा गांधी की पोती

प्रियंका ने कहा कि इंदिरा गांधी की पोती हूं, मैंने उन्हें पाकिस्तान को दो हिस्सों में तोड़ते देखा है. मुझे उनकी (मोदी और केजरीवाल की) कायरता पर हंसी आती है कि वे इतनी छोटी सी जिम्मेदारी भी नहीं उठा पा रहे हैं कि वे आपके लिए सड़कें और अस्पताल बनवा सकें. नेहरू जी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बनवाए. उन्होंने क्या बनाया.

उन्होंने कहा कि याद रखें कि जो व्यक्ति काम करता है, वह अपनी तारीफ नहीं करता. मैंने इसे संसद में बजट भाषण के दौरान देखा. प्रियंका ने कहा कि उन्होंने कर की दरों में बदलाव किया और मोदी जी बेतहाशा मेज पीट रहे थे. मैं सोच रही था कि आपने काम किया है तो केवल आप ही ताली बजा रहे हैं, कम से कम दूसरों को तो ताली बजाने दें.

बजट भाषण में महंगाई का जिक्र नहीं

उन्होंने पूछा कि पूरे बजट भाषण में महंगाई का कोई जिक्र नहीं हुआ. ऐसा इसलिए है क्योंकि ये लोग आपसे कटे हुए हैं. क्या पीएम मोदी कोविड के दौरान तब बाहर आए और लोगों के कल्याण के बारे में पूछा, जब वे सड़कों पर मर रहे थे? प्रियंका ने कहा कि वह केवल चुनावों में ही नजर आते हैं और जब चुनाव नहीं होते हैं तो वह अमेरिका, चीन, जापान, अफ्रीका और बड़े यूरोपीय देशों में राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों से मिलते, गले मिलते और हाथ मिलाते हुए नजर आते हैं.

‘मैं ईमानदार हूं और हर कोई चोर है’

प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी दिल्ली के सीमापुरी, जंगपुरा और ओखला में नजर नहीं आते. उन्होंने कहा कि लोगों ने उनकी आदत बिगाड़ दी है. केजरीवाल पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि उनकी राजनीति इस बात से निकलती है कि मैं ईमानदार हूं और हर कोई चोर है. उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा कहते हैं उनसे सावधान रहें. प्रियंका ने कहा कि केजरीवाल ईमानदारी के आधार पर आए थे, लेकिन क्या हुआ? शराब घोटाला हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी जी कहते थे कि हम ईमानदार हैं और ये कांग्रेस के लोग चोर हैं. पिछले 10 वर्षों में उन्होंने कितनी ईमानदारी दिखाई है. उन्होंने देश के पूरे संसाधन अदाणी-अंबानी को सौंप दिए.

बड़े उद्योगपतियों के गुलाम

प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल हों या मोदी, वे इन बड़े उद्योगपतियों के गुलाम हैं. पीएम मोदी शीश महल की बात करते हैं. बीजेपी के लिए यह बड़ा मुद्दा बन गया है कि केजरीवाल ने अपने लिए शीश महल बनवाया और आप नेताओं का मुद्दा है कि पीएम मोदी ने राज महल बनवाया. उन्होंने कहा कि जब कोविड महामारी चल रही थी तब पीएम मोदी ने 20,000 करोड़ रुपए की लागत से इस संसद क्षेत्र का सौंदर्यीकरण कराया. हम कह रहे थे कि संसद ठीक है, इंडिया गेट ठीक है, लेकिन उन्होंने फिर भी ऐसा किया. एक तरफ शीश महल है और दूसरी तरफ राज महल है.

बीजेपी ने शीला दीक्षित का उड़ाया मजाक

कांग्रेस नेता ने कहा कि महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बीजेपी ने शीला दीक्षित का मजाक उड़ाया. क्या उनके शासन में महिलाएं सुरक्षित हैं? प्रियंका गांधी ने कहा कि केजरीवाल प्रचार पर 450 करोड़ रुपए खर्च करते हैं और सवाल किया कि यह पैसा किसका है. उन्होंने कहा कि यह आपका पैसा है. अगर मोदी प्रचार में करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं, तो यह किसका पैसा है? वह कहते हैं झोला ले के चला जाऊंगा. वह समय धीरे-धीरे आ रहा है. प्रियंका ने कहा कि मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर आरोप लगाते रहते हैं, जबकि केजरीवाल पीएम मोदी पर आरोप लगाते हैं, लेकिन जिम्मेदारी नहीं लेते.