पुणे: सड़क पर आतिशबाजी, काल बनकर आई कार; सीसीटीवी में कैद हुई लाइव मौत की घटना

पुणे: सड़क पर आतिशबाजी, काल बनकर आई कार; सीसीटीवी में कैद हुई लाइव मौत की घटना

पुणे के पिंपरी चिंचवड़ में सड़क पर पटाखे बजा रहे एक युवक को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

महाराष्ट्र के पुणे के पास एक दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह वीडियो पिंपरी चिंचवड़ के रावेत इलाके का सीसीटीवी फुटेज में है. इसमें सड़क पर पटाखे फोड़ रहे एक युवक युवक को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. आनन फानन में इस युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान सोहम पटेल (35) के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक यह हादसा फेलिसिटी सोसायटी के सामने का है. हादसे से पहले सोहम अपने साथियों के साथ बीच सड़क पर पटाखे फोड़ रहा था. इस दौरान सड़क से गुजरने वाले वाहन भी इधर-उधर से होकर निकल रहे थे. इसी बीच एक तेज रफ्तार कार आई और सोहम को रौंदते हुए निकल गई. इस हादसे में सोहम बुरी तरह से घायल हो गया था. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

सोसायटी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हुई है. वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि सोहम पटेल और कुछ अन्य लोग सड़क पर पटाखे जला रहे हैं. इस दौरान सोहम के साथ के लोग तो सड़क के किनारे खड़े हैं, जबकि सोहम बीच सड़क पर पटाखों में आग लगा रहे हैं. इतने में एक तरफ से तेज कार आ रही है और देखते ही देखते सोहम को टक्कर मारकर निकल जा रही है. पुलिस ने यह सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के जरिए कार और उसके चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है.