महाराष्ट्र के पुणे में NCP के पूर्व पार्षद पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हुई मौत

महाराष्ट्र के पुणे में NCP के पूर्व पार्षद पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हुई मौत

पुणे में क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार की रात को एनसीपी के पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की है.

महाराष्ट्र के पुणे में एनसीपी के पूर्व पार्षद की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृत पूर्व पार्षद का नाम वनराज आंडेकर बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व पार्षद पर ताबड़तोड़ पांच गोलियां चलाईं गयीं. फायरिंग के बाद वनराज आंडेकर को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां उनकी मौत हो गयी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घरेलू विवाद के चलते नाना पेठ में डोके तालीम के सामने करीब 8:30 बजे वनराज आंडेकर को गोली मार दी गई. गोली लगने के बाद वनराज वहीं गिर पड़े. वनराज अंडेकर को इलाज के लिए केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी मौत हो गयी.

घटना पुणे के हमेशा भीड़भाड़ वाले इलाके कहे जाने वाले नाना पेठे के डोके तलामी के सामने की है. मालूम हो कि वनराज आंडेकर पर हमले से पहले उस इलाके की लाइट बंद कर दी गई थी.

पहले लाइट बंद की और फिर मार दी गोली

इसके बाद दोपहिया वाहन पर सवार तीन-चार लोगों ने देखा कि वह अकेले हैं. और उन पर हमला कर दिया. वनराज पर पहले कोयता से हमला किया और फिर गोली मार दी. जब वनराज आंडेकर खून से लथपथ पड़े थे, तो हमलावर वहां से भाग गए.

वनराज आंडेकर 2017 पुणे नगर निगम चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से नगरसेवक चुने गए थे. साथ ही वनराज आंडेकर के चचेरे भाई उदयकांत आंडेकर भी पार्षद रह चुके हैं. पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है और हमलावरों की तलाश की जा रही है.

चुनाव पूर्व हत्या से मचा बवाल

बता दें कि महाराष्ट्र में इस साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं और चुनाव के मद्देनजर राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है. ऐसे में पुणे में पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आने से राजनीति गरमा गयी है.

विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है. इसके पहले पुणे में भाई-भाभी की हत्या का मामला सामने आया था. उसके बाद अब पूर्व पार्षद की हत्या के मामले से इलाके में तनाव है.