दो बच्चों की एक ही गर्लफ्रेंड… लड़की ने नहीं की बात तो एक ने दूसरे लड़के को मार डाला

दो बच्चों की एक ही गर्लफ्रेंड… लड़की ने नहीं की बात तो एक ने दूसरे लड़के को मार डाला

दो नाबालिग लड़कों ने नौवीं कक्षा के छात्र की सोते में धारदार हथियार से हत्या की है. हत्या की वजह गर्लफ्रेंड से बात न होना बताया जा रहा है. मृतक छात्र की मां ने पुलिस में बेटे की हत्या करने वाले नाबालिग युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

महाराष्ट्र के पुणे जिले में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. दो नाबालिगों ने नौवीं कक्षा के एक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या की वजह चौंकाने वाली है. दोनों नाबालिग युवकों की गर्लफ्रेंड एक ही थी. गर्लफ्रेंड काफी समय से एक युवक से बात नहीं कर रही थी. इसलिए नाराज युवक को लगा कि दूसरे लड़के की वजह से उसकी गर्लफ्रेंड बात नहीं कर रही है. इसी खुन्नस में नाराज युवक ने अपने साथी की मदद से युवक पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी 15 वर्षीय नाबालिग प्रकाश हरिसिंह राजपूत खानापुर के महात्मा गांधी स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है. वह रोजाना की तरह स्कूल गया हुआ था. सुबह स्कूल में प्रकाश का कुछ अन्य छात्रों से झगड़ा हो गया. बाद में वह स्कूल से साढ़े दस बजे घर आ गया. उसकी मां काम पर गई हुई थी, जबकि उसका भाई एसएससी की परीक्षा देने गया था.

सोते में किया धारदार हथियार से हमला

स्कूल से जल्दी घर आकर वह सो गया था. जब वह गहरी नींद में सो रहा था, तो हमलावरों ने उसके सिर पर चाकुओं और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. पीड़ित छात्र अपनी जान बचाने के लिए घर से भागा. हालांकि, वह सौ फीट दूर जा गिरा और गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई. पीड़िता की मां अनिता हरिसिंह राजपूत ने हवेली थाने में दो अज्ञात नाबालिगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

मां गई हुई थी काम पर

मृतक नाबालिग युवक अपनी मां और बड़े भाई के साथ रहता था, जबकि उसके पिता की साल 2020 में मौत हो गई थी. मृतक की मां फील्ड वर्कर के रूप में काम करती हैं. 18 मार्च को सुबह लगभग 9 बजे अपना घरेलू काम पूरा करने के बाद काम पर चली गईं. महिला को शाम करीब साढ़े पांच बजे उसके बड़े बेटे का फोन आया कि प्रकाश कुत्ते के काटने से गंभीर रूप से घायल हो गया है.

सिर, गर्दन और पीठ पर गहरे घाव के निशान

जब महिला मौके पर पहुंची तो उसने देखा कि उसका छोटा बेटा उसके आवास के गेट पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था. उसके सिर, गर्दन और पीठ पर धारदार हथियार के घाव थे. महिला ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और खून से लथपथ बेटे को नजदीकी अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही हवेली प्रभाग के उपविभागीय पुलिस अधिकारी भाऊसाहेब ढोले पाटिल, पुलिस निरीक्षक सचिन वांगड़े और पुलिसकर्मी संतोष तोडकर, संतोष भापकर और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक, प्रकाश और दोनों नाबालिग हमलावरों की एक ही गर्लफ्रेंड थी. लड़की हमलावरों में से एक से बात नहीं कर रही थी. इससे नाबालिग हमलावर क्रोधित हो गया और उसने सोचा कि प्रकाश ने उससे बात न करके उसे प्रभावित किया है. इससे आरोपी नाराज हो गया और उसने अपने साथी के साथ मिलकर प्रकाश की हत्या कर दी. पुलिस ने अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं की है और आगे की जांच जारी है.