बिहार: एक के बाद एक कई गैस सिलेंडर फटे…पूर्णिया कॉलेज के पास हॉस्टल में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

बिहार: एक के बाद एक कई गैस सिलेंडर फटे…पूर्णिया कॉलेज के पास हॉस्टल में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

पछुवा हवा ने आग में घी का काम किया. देखते ही देखते आग ने 15-20 घरों को चपेट में ले लिया. छात्रावास में छात्र खाना बनाने के लिए छोटे-छोटे गैस सिलेंडर का उपयोग करते हैं. इन्हीं सिलेंडर में विस्फोट हुआ था.

बिहार के पूर्णिया कॉलेज के समीप एक निजी हॉस्टल में गैस सिलेंडर लीक होने से भीषण आग लग गई. इस दौरान एक के बाद एक कई सिलेंडर ब्लास्ट हुए. आग आसपास के कुछ घरों तक भी पहुंच गई. छात्रों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी. लगभग एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तबतक हॉस्टल में रखा सामान जलकर राख हो चुका था. काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

इस हादसे में छात्रों के सर्टिफिकेट से लेकर सभी जरूरी कागजात जलकर राख हो गए. हादसे के बाद छात्रों का रो-रो कर बुरा हाल है. सुबह मंडल लॉज में रह रहे करीब 60-70 छात्र खाना बना रहे थे. खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर लीक हो गया और उसमें आग लग गई. फिर रूम में रखे कपड़ों में आग लग गई. इसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

पछुवा हवा से भड़की आग

एक सप्ताह से बह रही पछुवा हवा ने आग में घी का काम किया और देखते ही देखते 15-20 घरों को अपने चपेट में ले लिया. छात्रावास में छात्र खाना बनाने के लिए छोटे-छोटे गैस सिलेंडर का उपयोग करते हैं. इन्हीं सिलेंडर में विस्फोट हुआ. वहीं छात्रों ने फायर बिग्रेड विभाग के प्रति आक्रोश जताया. आग लगने के एक घंटे बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. तबतक छात्र खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे. इस हादसे में छात्रों के डाक्यूमेंट जलकर राख हो गए.

इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि, आग से लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है. आग से मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा. छात्रों ने बताया कि बम की तरह सिलेंडर फट रहे थे. इनकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. स्थानीय लोगों की माने तो हॉस्टल में आग बुझाने के साधन नहीं थे.