AAP विधायक अमानतुल्लाह की बढ़ी मुश्किलें… पुलिस ने लगाई दंगे से जुड़ी धारा
आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में अब उन पर पुलिस ने दंगे से जुड़ी बीएनएस की धारा भी लगाई है. उन पर बीएनएस की धारा 191(2) और बीएनएस190 लगाई गई है.
दिल्ली की ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. सरकारी काम में बाधा डालने के चलते अब पुलिस ने दंगे से जुड़ी बीएनएस की धारा भी लगा दी है. सोमवार को हत्या की कोशिश के मामले में एक अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस जामिया इलाके में पहुंची थी, लेकिन विधायक बीच में आ गए और आरोपी पुलिस के शिकंजे से फरार हो गया. इसी के चलते सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में अमानतुल्लाह खान पर FIR दर्ज की गई थी.
विधायक पर दंगे से जुड़ी बीएनएस की धारा इसीलिए लगी है क्योंकि उन्होंने भीड़ इकठ्ठा कर ली थी. साथ ही आरोप है कि उन्होंने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की इसलिए पुलिस ने बीएनएस की धारा 191(2) और बीएनएस 190 भी लगाई है. इन धाराओं का मतलब है कि अगर कोई व्यक्ति गैरकानूनी सभा का हिस्सा था और उस सभा के मकसद के तहत कोई अपराध हुआ, तो उस व्यक्ति को भी दोषी माना जाएगा. साथ ही विधायक पर लगी कई धाराएं गैरजमानती है. अमानतुल्लाह और उनके समर्थकों पर 191(2)/190/221/ 121(1)/132/351(3)/263/111 BNS धाराओं में मामला दर्ज हुआ है.
क्या है पूरा मामला
इस समय विधायक अमानतुल्लाह खान पर जिस विवाद के चलते पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है उसका कनेक्शन शहबाज खान नामक आरोपी से है. अमानतुल्लाह के खिलाफ सोमवार को जामिया में पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने के चलते एफआईआर दर्ज की गई है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या के आरोपी शाहबाज खान को हिरासत में लेने के लिए जामिया में अभियान चलाया था.
पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लिया, तब अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने आरोपी की गिरफ्तारी पर सवाल खड़े किए और वहां तनाव पैदा हो गया. पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प भी हुई और इसी दौरान आरोपी शाहबाज खान वहां से फरार हो गया. आरोपी शहबाज के फरार होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस ने अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ भी सरकारी काम में बाधा डालने के चलते मामला दर्ज कर लिया है. अब उनकी तलाश की जा रही है.
23 हजार वोटों से दर्ज की जीत
हाल ही में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में ओखला हॉट सीट थी. इस सीट पर आप के अमानतुल्लाह खान, AIMIM के शिफा उर रहमान, बीजेपी के मनीष चौधरी और कांग्रेस की अरीबा खान के बीच मुकाबला था. हालांकि, टक्कर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच नजर आई. इस सीट पर अमानतुल्लाह खान ने 88 हजार 943 वोटों के साथ जीत हासिल की. अमानतुल्लाह खान ने 23 हजार 639 वोटों के साथ बीजेपी के मनीष चौधरी को मात दी. साथ ही AIMIM के शिफा उर रहमान 39 हजार 558 वोटों के साथ तीसरे और अरीबा खान 12 हजार 739 वोटों के साथ चौथे नंबर पर रही.