राजकोट: गेम जोन के एक मालिक की आग में जलकर हुई मौत, DNA जांच में पुष्टि

राजकोट: गेम जोन के एक मालिक की आग में जलकर हुई मौत, DNA जांच में पुष्टि

राजकोट गेम जोन के एक मालिक प्रकाश हिरन भी आग हादसे में ही जलकर मौत हो गई. DNA जांच में इसकी पुष्टी हुई. हादसे वाले दिन प्रकाश हिरन गेम जोन के अंदर फंस गया था और बाहर नहीं निकल पाया था. गेम जोन के पांच मालिकों में प्रकाश हिरन का ही सबसे ज्यादा 60 फीसदी शेयर था.

राजकोट अग्निकांड में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. जिस TRP गेम जोन में 28 लोगों की जलकर मौत हो गई थी, उस गेम जोन के एक मालिक प्रकाश हिरन की मौत हो गई. प्रकाश हिरन का गेम जोन में 60 फीसदी शेयर था. बताया जा रहा है कि जब गेम जोन में आग लगी तो प्रकाश हिरन इधर-उधर भाग रहा था. आग लगने की घटना के बाद प्रकाश परिवार को नहीं मिला. परिवार ने दावा किया कि उसकी भी इस हादसे में मौत हो गई है. परिवार के दावे पर पुलिस DNA सैंपल ले गई. गांधीनगर भेजे गए सैंपल में प्रकाश हिरन का DNA मैच हो गया.

राजकोट के TRP गेम जोन में 25 मई को भीषण आग लगने से 12 बच्चों सहित 28 लोगों की मौत हो गई थी. शव इतनी बुरी तरह जल गए थे कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही थी. इसलिए राज्य सरकार DNA जांच के माध्यम से मृतकों की पहचान करने के लिए फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की मदद ले रही है. इस प्रक्रिया में काफी समय लगता है. गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि जले हुए शवों से रक्त के नमूने एकत्र करना असंभव था, इसलिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मृतकों और उनके रिश्तेदारों के DNA से मिलान करने के लिए शवों की हड्डियों के नमूने एकत्र किए हैं.

एक और आरोपी धवल ठक्कर भी पकड़ा गया

राजकोट गेम जोन हादसे में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिनमें से तीन लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. इसके बाद एक और आरोपी धवल ठक्कर पकड़ा गया. गेम जोन हादसे के आरोपी धवल ठक्कर को आबू रोड से गिरफ्तार किया गया. धवल ठक्कर को राजकोट पुलिस को सौंपा जाएगा. राजकोट गेम जोन में आग लगने की घटना की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने अब तक 25 से अधिक लोगों से पूछताछ की है और कई दस्तावेज जब्त किए हैं.

जांच करे रहे SIT चीफ ने दी जानकारी

इस आग हादसे में 28 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, बीते शनिवार को हुए इस हादसे के बाद पुलिस ने TRP गेम जोन के तीन साझेदार और प्रबंधक सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक साझेदार प्रकाश हिरन की मौत हो गई. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुभाष त्रिवेदी ने कहा कि राज्य सरकार ने हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी के साथ अन्याय न हो. हमने अब तक प्रारंभिक जांच की है और गेम जोन से संबंधित दस्तावेजों को जब्त कर लिया है. आगे की जांच जारी है. सुभाष त्रिवेदी राज्य सरकार द्वारा गठित की गई SIT का नेतृत्व कर रहे हैं.