गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर! तप रही दिल्ली, धधक रहा राजस्थान… इन राज्यों में भी रेड अलर्ट

गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर! तप रही दिल्ली, धधक रहा राजस्थान… इन राज्यों में भी रेड अलर्ट

दिल्ली में मंगलवार को 49.4 डिग्री अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. इससे पहले यह 49.2 डिग्री सेल्सियस था, जो 15-16 मई 2022 को दर्ज किया गया था. वहीं राजस्थान का चूरू देश में सबसे गर्म रहा. यहां पारा 50 डिग्री के पार पहुंच गया. यूपी में भी पारा हाई है. यहां झांसी में 49 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

देश के कई राज्य इस समय भीषण गर्मी की चपेट में हैं. राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान का तो बुरा हाल है. मंगलवार को राजस्थान का चूरू जिला देश में सबसे गर्म रहा. यहां पारा 50.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के नजफगढ़ और मुंगेशपुर में भी पारा 50 डिग्री के आसपास रहा, जबकि उत्तर प्रदेश का झांसी और आगरा भी आग की भट्टी की तरह धधक रहा था. यूपी में इन दोनों जगहों पर सबसे ज्यादा 49 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान दर्ज किया गया.

मई महीने में सुबह से ही मौसम गर्म हो जा रहा है. आसमान से आग बरसने लगती है. लू चलने के कारण शरीर तक झुलस जा रहा है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. बहुत जरूरी काम पर ही लोग घरों से निकल रहे हैं. हीटवेव और तेज धूप के चलते दिन में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. कुल मिलाकर गर्मी की इस तपिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. यूपी, दिल्ली और राजस्थान सबसे ज्यादा इसकी चपेट में हैं. वहीं बिहार, मध्य प्रदेश और झारखंड के कुछ जिले लू की मार झेल रहे हैं.

बात अगर दिल्ली की करें तो यहां हीटवेव दिन और रात दोनों टाइम चल रही है. दिन में जहां धूप के साथ लू चल रही है तो वहीं रात में भी मौसम ठंडा नहीं रहता है. लोगों को धूप से तो राहत मिल जाती है, लेकिन गर्म हवाएं परेशानी बढ़ा देती हैं. मंगलवार को दिल्ली में 49.4 अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. इससे पहले यह अधिक 49.2 डिग्री सेल्सियस था, जो 15-16 मई 2022 को दर्ज किया गया था. मंगलवार को नजफगढ़ में जहां तापमान 49.6 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं मुंगेशपुर में 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

झांसी-आगरा में पारा हुआ हाई, पहुंचा 49 के पास

वहीं बात अगर यूपी की करें तो यहां झांसी और आगरा में अब तक के प्रेक्षण इतिहास का सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया, जबकि वाराणसी में मई महीने का अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. हमीरपुर ने आज प्रेक्षण इतिहास के सर्वाधिक उच्चतम तापमान की बराबरी की, जबकि प्रयागराज और फतेहपुर मई के प्रेक्षण इतिहास में दूसरे सबसे गर्म दिन रहे. आगरा, अलीगढ़, औरैया, इटावा, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हमीरपुर, हाथरस, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा और मथुरा में 24 से 48 घंटों के दौरान भीषण लू चलने की संभावना है.

UP में हीटवेव से कब मिलेगी राहत?

उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर भीषण लू के साथ कहीं-कहीं गर्म रात की स्थिति बनी हुई है. अगले 24 घंटों के दौरान इसके बिना किसी विशेष बदलाव के ऐसे ही जारी रहने की संभावना है. 30 मई से बंगाल की खाड़ी से आने वाली पुरवा हवाओं और तराई क्षेत्रों में संभावित बारिश के प्रभाव से लू के स्थानीय वितरण और तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आने के परिणामस्वरूप एक जून को प्रदेश को लू की स्थिति से निजात मिलने की संभावना है.

आग में तपा चूरू, पारा रहा 50.5 डिग्री सेल्सियस

वहीं राजस्थान में तो गर्मी से हालात बद से बदतर हैं. यहां कई जिलों में लोग गर्मी से आग की तरह तप रहे हैं. पिछले 10 दिनों में 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन हजार से अधिक लोग बीमार हैं. तापमान की बात करें तो मंगलवार को चूरू राज्य में सबसे गर्म रहा. यहां तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चूरू का अब तक का सर्वाधिक अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड एक जून 2019 का है. तब 50.8 डिग्री सेल्सियस तापमान यहां रहा था. वहीं आज गंगानगर में 49.4, पिलानी में 49.0, फलोदी में 49.0, बीकानेर में 48.3, कोटा में 48.2, जैसलमेर में 48.0, जयपुर में 46.6 और बाड़मेर में 46.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

सड़कों पर पानी की बौछार से राहत देने की कोशिश

राजस्थान में गर्मी के सितम को देखते हुए जगह-जगह टेंट लगाए जा रहे हैं. नगर निमग की टीम पानी की बौछार से सड़कों पर छिड़काव कर रही है. दिन-रात सड़कों पर पानी के टैंकर दिखाई पड़ते हैं. कई बार तो लोग इन टैंकरों के पास आकर खड़े हो जाते हैं और पानी की बौछारों का आनंद लेते हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग जयपुर केंद्र के निदेशक आर.एस. शर्मा ने कहा कि इसकी प्रबल संभावना है कि अगले 2-3 दिनों तक भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा. हालांकि, 29 मई से तापमान कम होना शुरू हो जाएगा और जून के पहले सप्ताह में अधिकतम तापमान सामान्य रहेगा.

अभी गर्मी का प्रकोप रहेगा जारी, मौसम विभाग का अलर्ट

स्काईमेट वेदर में मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने अधिक गर्मी और लू का कारण बताया और कहा कि खाली भूमि वाले खुले क्षेत्रों में विकिरण अधिक होता है. सीधी धूप और छाया की कमी इन क्षेत्रों को असाधारण रूप से गर्म बनाती है. वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों तक राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग हिस्सों में गर्मी का प्रकोप जारी रहने की संभावना है.