प्राण प्रतिष्ठा के लिए मुस्लिम परिवार ने बनाए 2500 सिक्के, उकेरे राम मंदिर-मोदी के चित्र

प्राण प्रतिष्ठा के लिए मुस्लिम परिवार ने बनाए 2500 सिक्के, उकेरे राम मंदिर-मोदी के चित्र

मुंबई का एक मुस्लिम परिवार रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 2500 सिक्के बना रहा है. इस सिक्के के एक तरफ राम मंदिर बना है, वहीं दूसरी तरफ मोदीजी का नाम लिखा हुआ है. वह इन सिक्को को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपगा.

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हिंदुओं में काफी उत्साह है. लेकिन कुछ मुस्लिम परिवार भी इस खुशी में शामिल हैं. मुस्लिम परिवार की ओर से इस उत्सव में चार चांद लगाने की कोशिश की जा रही है. इसे लेकर वे योगदान दे रहे हैं. मुंबई में एक मुस्लिम परिवार रहता है और जो इस विशेष अवसर के लिए सिक्के बना रहा है. इस सिक्के के एक तरफ राम मंदिर बना है, वहीं दूसरी तरफ मोदीजी का नाम लिखा हुआ है.

अब तक ढाई हजार सिक्के बना चुका ये परिवार जल्द ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को समर्पित करेगा. कमल की फोटो के साथ लिखा है-MODI UNSTOPABLE. दूसरी तरफ राम मंदिर के साथ लिखा है अयोध्या धाम.

सोने की तरह चमक रहे ये सिक्के उन राम भक्तों के लिए बन रहे हैं, जो 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे. सिक्के के एक तरफ राम मंदिर की प्रतिकृति अंकित है तो दूसरी तरफ कमल के फूल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम है, लेकिन जो खास बात है वो ये कि इसे बनाने वाला मुंबई का एक मुस्लिम परिवार है.

20 साल से ज्यादा समय से बना रहे देवी-देवताओं के सिक्के

20 साल से ज्यादा समय से देवी-देवताओं के सिक्के बना रहे शाहबाज राठौड़ का कहना है कि राम जी से ही रोजी रोटी मिल रही है तो उनके लिए इतना बनता है.शाहबाज राठौड़ की पत्नी प्रिया जन्म से हिंदू हैं. वह अपना खुद का फिल्म प्रोडक्शन हाऊस चलाती हैं. प्रिया का कहना है कि हम मुस्लिम बाद में हैं. हिंदुस्तानी पहले हैं.

राठौड़ परिवार का कहना है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार से संपर्क किया और उन्होंने इसके लिए उन्हें मोहलत भी दी है कि बुधवार रात हो वो लखनऊ जा रहे हैं और योगी जी को सौंपेंगे. यह वहा आनेवाले वीआईपी लोगों को बांटा जाए, ऐसी उनकी इच्छा है.

सोने की तरह चमक रहे ये सिक्के पीतल से बने विशेष मेटल के हैं, जिसकी चमक अगले दस साल तक बनी रहेगी. तकरीबन ढाई हजार सिक्के 22 जनवरी के दिन प्राण प्रतिष्ठा के लिए आए विशिष्ट राम भक्तों के लिए बनाए गए हैं.