जहां से 1 घंटे पहले सीएम गुजरे, वहीं पार्षद को मारी गोली… पॉश इलाके में वारदात से सनसनी
झारखंड की राजधानी रांची में धुर्वा बस स्टैंड के पास अपराधियों ने तांडव मचाते हुए भाजपा नेता सह निवर्तमान पार्षद वेद प्रकाश सिंह को सरेआम भीड़भाड़ वाले इलाके में गोलीमार दी. जहां ये घटना घटी उस जगह से महज कुछ ही दूरी पर ऐतिहासिक रथ मेले का आयोजन हो रहा था. हैरानी की बात ये है कि इस रथ मेले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन समेत तमाम बड़े नेता आए थे.
झारखंड की राजधानी रांची में एक तरफ ऐतिहासिक रथ मेले का कार्यक्रम चल रहा था, भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए और पूजा पाठ करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. राजधानी रांची की ऐतिहासिक रथ मेले की विधि व्यवस्था को लेकर 1000 से ज्यादा पुलिसबलों की तैनाती की गई थी. वहीं दूसरी तरफ रथ मेला परिसर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर धुर्वा बस स्टैंड के पास अपराधियों ने तांडव मचाते हुए भाजपा नेता सह निवर्तमान पार्षद वेद प्रकाश सिंह को सरेआम भीड़भाड़ वाले इलाके में गोलीमार दी.
गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. इधर निवर्तमान पार्षद वेद प्रकाश सिंह को गोली मारने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए रांची के एचईसी इलाके में ही मौजूद पारस अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है.
धुर्वा बस स्टैंड के पास हुई घटना
जिस धुर्वा बस स्टैंड के पास अपराधियों ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए वेद प्रकाश सिंह को गोली मारी है उसी स्थान से महज एक किलोमीटर की दूरी पर झारखंड हाईकोर्ट और झारखंड विधानसभा का भवन है. वहीं आज उसी जगह से महज कुछ ही दूरी पर ऐतिहासिक रथ मेले का आयोजन हो रहा था. कार्यक्रम में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 1000 से ज्यादा पुलिस जवानों की तैनाती थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई राज्यों के वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों के रथ मेले में पहुंचने के कारण पूरे एरिया को प्रशासन ने हाईली सिक्योर्ड किया था. तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद, रथ मेला परिसर से महज कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने तांडव मचाते हुए गोलीबारी की घटना को अंजाम दे दिया.
समर्थकों ने की गिरफ्तारी की मांग
घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और गोलीबारी की घटना में घायल हुए वेद प्रकाश सिंह के समर्थक पारस अस्पताल पहुंचे और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. मामले की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंचे टीएसपी हटिया डीएसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. अपराधियों की धर पकड़ के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के साथ-साथ एफएसएल टीम की मदद भी ली जा रही है.
जिला प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश
बस स्टैंड जैसे भीड़ भाड़े वाले इलाके में अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी की घटना से स्थानीय लोगों में जिला प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिला. मिली जानकारी के मुताबिक वेद प्रकाश सिंह एक चाय की दुकान के पास बैठे थे इसी दौरान दो से तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. गोली लगते ही वेद प्रकाश सिंह वहीं गिर गए. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें आनन -फानन में इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
कौन हैं वेद प्रकाश सिंह?
गोलीबारी की घटना में गंभीर रूप से घायल हुए वेद प्रकाश सिंह रांची नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर-39 के निवर्तमान पार्षद है. चूंकि, टर्म पूरा होने के बाद भी रांची नगर निगम का चुनाव नहीं हुआ है. भारतीय जनता पार्टी में काफी सक्रिय भी हैं. क्षेत्र के पार्षद होने के कारण धुर्वा इलाके में उनकी काफी लोकप्रियता है. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि इन्हें गोली मारने की सूचना के बाद केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी समेत भाजपा के आधा दर्जन से ज्यादा विधायक अस्पताल इन्हें देखने पहुंचे हैं.