शानदार मौका! Renault Kwid, Triber और Kiger पर मिल रही 62 हजार तक की छूट
Renault इस महीने सेल को बेहतर करने के लिए अपनी कारों पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है. अगर आप रेनो की कार खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए सही मौका है.
Renault India ने मार्च 2023 के लिए अपनी कारों पर शानदार बेनिफिट्स की अनाउंसमेंट की है. कंपनी की Kwid, Triber और Kiger कारों को खरीदने पर 62,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है.
बता दें Renault ने 2012 में डस्टर के लॉन्च के साथ भारतीय बाजार में काफी नाम कमाया है. वहीं कम कीमत की वजह से Renault Kwid, Triber और Kiger जैसी कारों की भी डिमांड है. इन दिनों आप रेनो की गाड़ियों पर शानदार डिस्काउंट पा सकते हैं. भारतीय बाजार में Renault Cars पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट-रूरल बेनिफिट मिल रहा है. हालांकि ये ऑफर वेरिएंट, डीलरशिप और एरिया के मुताबिक अलग-अलग हो सकते हैं.
Renault Kwid पर क्या है ऑफर
Renault Kwid को खरीदने पर 57,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है. इसमें 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट शामिल है. यह एंट्री-लेवल हैचबैक स्कल्प्टेड हुड, बम्पर-माउंटेड हेडलाइट्स, स्प्लिट-टाइप LED DRL और स्टील व्हील्स के साथ स्यूडो-एसयूवी लुक में आती है. इसके 5-सीटर केबिन में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल और मल्टिपल एयरबैग मिलते हैं.
Kwid में 1.0-लीटर पेट्रोल दिया गया है, जो 67hp की पावर और 91Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
Renault Triber को सस्ते में खरीदें
Renault Triber पर 62,000 रुपये तक के बेनिफिट मिल रहे हैं. इसमें 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है. यह MPV स्पोर्ट्स प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, रूफ रेल्स और 15 इंच के वील्स के साथ आती है. कार में 7-सीटर केबिन मिलता है, जिसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ABS, EBD और ESC फीचर्स मिलते हैं.
Triber में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 71hp की पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
Renault Kiger पर करें बचत
Renault Kiger भी 62,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है. इसमें 25,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है. इस SUV में ट्राई-बीम LED हेडलाइट्स, रूफ रेल्स और 16 इंच के डिजाइनर अलॉय व्हील्स मिलते हैं. इसके 5-सीटर केबिन में एयर प्यूरिफायर, 8.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 एयरबैग और ESC जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Kiger में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है. इनमें से पहला 71hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं दूसरा वाला इंजन 98.63hp और 160Nm का आउटपुट देता है.
Renault Kwid, Triber और Kiger की कीमत
भारत में Renault Kwid की कीमत 4.70 लाख से 6.33 लाख रुपये के बीच है. वहीं Triber की कीमत 6.34 लाख से 8.98 लाख रुपये के बीच है. इसके अलावा Kiger SUV की कीमत 6.50 लाख से 11.23 लाख रुपये के बीच है. ध्यान रहे यह कीमतें एक्स-शोरूम के मुताबिक हैं.