झारखंड: रात में छिपकर आया ‘हैवान’, सो रहे परिवार पर फेंका एसिड; साहिबगंज ‘तेजाब कांड’ की कहानी
झारखंड के साहिबगंज में एक ही परिवार के 4 लोगों पर एसिड अटैक हुआ है. हालांकि, पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है. आरोपी युवक ने पुलिस को बताया है कि उसने आखिर क्यों इस वारदात को अंजाम दिया? वजह जान पुलिस भी हैरान है.
24 अप्रैल 2024…सुबह लगभग दो बजे का वक्त था. झारखंड के साहिबगंज के राजमहल में अचानक चीखने की आवाजें आने लगीं. लोगों को लगा कि कोई हादसा हुआ है. स्थानीय लोग भागे-भागे मौके पर गई. वहां जो देखा, वह विचलित कर देने वाला था. चार लोग जमीन पर गिरे थे. छटपटा रहे थे. पता चला कि उनपर एसिड फेंका गया था. सभी एक ही परिवार के थे. इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उन्होंने पुलिस से सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
राजमहल के अनुमंडलीय अस्पताल के पुराने भवन के समीप एक अधनिर्मित मार्केट कॉम्प्लेक्स है, जिसकी छत पर एक ही परिवार के 4 सदस्य सो रहे थे. सभी गहरी नींद में थे. तभी सुबह दो बजे के करीब छत पर कोई आया. चूंकि सभी गहरी नींद में थे, इसलिए उसके आने की भनक तक नहीं लगी. इसी बीच, उस शख्स ने 60 वर्षीय वृद्ध महिला , 35 वर्षीय युवती , 30 वर्षीय युवक समेत परिवार की एक 15 वर्षीय बच्ची पर एसिड फेंक दिया.
चारों धनबाद के अस्पताल में भर्ती
आनन-फानन में चारों को राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. साथ ही फॉरेंसिक टीम की मदद से और पीड़ितों द्वारा दिए गए बयान के आधार पर तीन लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.
पुलिस की पूछताछ के दौरान उत्तर प्रदेश के रहने वाले मनीष कुमार ने एसिड अटैक की घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार कर लिया. दरअसल, आरोपी युवक मनीष का एसिड अटैक की एक पीड़िता के साथ अफेयर था. प्रेमी मनीष को शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड दूसरे लड़कों से बात करती है. मनीष के मुताबिक, उसने ऐसा करने से गर्लफ्रेंड को कई बार मना किया, लेकिन वह उलटे ही झगड़ा करने लगती थी.