पठान से ज्यादा कमाएगी सलमान खान की टाइगर 3! पांच प्वाइंट में समझें कैसे होगा मुमकिन

पठान से ज्यादा कमाएगी सलमान खान की टाइगर 3! पांच प्वाइंट में समझें कैसे होगा मुमकिन

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान साल 2023 में दो बड़े धमाकों के साथ तैयार हैं. जहां एक तरफ ईद के मौके पर उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज होने जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ दिवाली के मौके पर उनकी फिल्म टाइगर 3 भी रिलीज के लिए तैयार है.

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस मूवी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जैसा शाहरुख खान की फिल्म पठान में देखने को मिला वैसा ही उत्साह सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 को भी लेकर देखने को मिल सकता है. जब शाहरुख खान की पठान रिलीज हुई तो ऐसा लगा कि जैसे क्यो त्योहार ही है. जबकी सलमान की टाइगर 3 को रिलीज ही दिवाली के आस-पास हो रही है. मतलब साल 2023 ईद में भाईजान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हो रही है वहीं दूसरी तरफ इसी साल दिवाली में वे फैंस को टाइगर 3 का तोहफा देने जा रहे हैं.

ऐसे में एक सवाल सबके मन में है कि क्या शाहरुख खान की पठान का जलवा कायम रहेगा या फिर सलमान खान की टाइगर 3 के साथ ही शाहरुख की पठान की बादशाहत खत्म हो जाएगी. आइये 5 प्वाइंट्स के जरिए जानते हैं.

ये भी पढ़ें- नागरिकता छोड़ रहे हैं बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, बताई इस बड़े फैसले के पीछे की वजह

सलमान खान का एक्शन- साल की शुरुआत में ही सलमान खान ने पठान मूवी में अपना जलवा दिखा दिया है. केमियो रोल में एक्टर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. ये कहना गलत नहीं होगा कि पठान के साथ ही एक्शन सीक्वेंस में टाइगर की झलक देखने को मिली. पहले से ही ये कहा जा चुका है कि सलमान की इस फिल्म में वे ऐसा एक्शन करने वाले हैं जैसा उन्होंने कभी नहीं किया. अब ऐसा सुनकर तो किसी भी फैन की उत्सुकता बढ़ जाएगी.

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

टाइगर फ्रेंचाइस- सलमान खान के फैंस के लिए उनकी फिल्मों से बढ़कर और कुछ भी नहीं है. उनकी फिल्म एक था टाइगर ने जबरदस्त कमाई की थी और फिल्म को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा इसके दूसरे पार्ट टाइगर जिंदा है को भी फैंस का काफी सपोर्ट मिला था. अब इस फ्रेंजाइज की तीसरी फिल्म आने जा रही है. इस बार तो तयारी भी पहले से काफी ज्यादा अच्छी है. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि सलमान की इस फिल्म की उड़ान कितनी ऊंची होगी.

ये भी पढ़ें- जावेद अख्तर के बयान पर भड़का पाकिस्तानी एक्टर, कहा इसको वीजा किसने दिया?

टाइगर के साथ पठान- पठान फिल्म का सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट था शाहरुख खान और सलमान खान का एक साथ स्क्रीन पर नजर आना. दोनों की दुनियाभर में जबरदस्त दीवानगी है. सलमान खान और शाहरुख खान ने पठान फिल्म में एक साथ जबरदस्त एक्शन किया है. अब दोनों एक बार फिर से साल भर के अंदर ही एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि इसके लिए दोनों साथ में जल्द ही कुछ सीन्स भी शूट करेंगे.

YRF यूनिवर्स का असर- बॉलीवुड भी अब हॉलीवुड की तरह ही अपनी नई फ्रेंचाइजी शुरू करने की तैयारी में है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले जितनी भी बड़ी फिल्में बन रही हैं उसमें कोई ना कोई कैरेक्टर उनकी दूसरी फिल्मों का होता है. इसकी शुरुआत बॉलीवुड में रोहित शेट्टी ने करने की कोशिश की. उनकी कॉप सीरीज इसका जीता-जागता उदाहरण है. इसके अलावा अब यशराज की फिल्में भी फ्रेंचाइज के तौर पर फैंस के सामने परोसी जा रही हैं जिसमें कई सारे कलाकार केमियो में नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- उसकी वजह से मेरी मां मर गई आदिल के घर पहुंची राखी के निकले ऐसे बोल, ससुराल में नहीं मिली जगह

दिवाली रिलीज- सलमान खान हमेशा से अपनी फिल्मों को त्योहार में रिलीज करते हैं. सलमान की मूवी का मतलब होता है कि किसा ना किसी बड़े त्योहार का मौका. ऐसा ही उनकी फिल्म टाइगर 3 के साथ भी देखने को मिलेगा. जहां एक तरफ ईद के मौके पर सलमान की किसी का भाई किसी की जान रिलीज होने जा रही है. इसके बाद इस बार तो दिवाली के मौके पर भी एक्टर टाइगर 3 के साथ धमाका करने के लिए तैयार हैं. ढेर सारे फैंस इस मौके पर फिल्म देख सकते हैं. शाहरुख खान की पठान ने तो 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. अब अगर ये पांच प्वाइंट सटीक बैठते हैं तो सलमान की टाइगर 3 शाहरुख की पठान का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.