ट्विटर ब्लू टिक हटने से रूठे Shaadi.com के फाउंडर, एलन मस्क से लेंगे इस तरह से बदला

ट्विटर ब्लू टिक हटने से रूठे Shaadi.com के फाउंडर, एलन मस्क से लेंगे इस तरह से बदला

ट्विटर के फैसले के बाद, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, और आलिया भट्ट सहित कई हाई-प्रोफाइल लोगों और सीएम योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जैसे राजनेताओं और विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे क्रिकेटर्स के अकाउंट से ब्लू टिक हट गए थे.

शादी.कॉम के फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया जज अनुपम मित्तल उन लोकप्रिय नामों में शामिल हैं, जिनके ट्विटर से ब्लू टिक हट गया. जिसके बाद वो काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं. अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने एलन मस्क से इसका बदला लेने की ठान ली है. 21 अप्रैल को अचानक से ट्विटर ने देश के मशहूर ​हस्तियों के अकाउंट्स से ब्लू टिक को हटा दिया था. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अनुज मित्तल किस तरह से एलन मस्क से बदला लेने की तैयारी कर रहे हैं.

इस तरह से बदला लेंगे अनुज मित्तल

अमिताभ बच्चन सहित कई हस्तियों ने इस पर अपनी निराशा भरी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. इस फेहरिस्त में शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल भी हैं. कुछ ट्विटर अकाउंट्स के लिए ब्लू टिक, यहां तक ​​कि दिवंगत हस्तियों के लिए भी, बाद में रीस्टोर कर दिए गए थे, लेकिन शादी.कॉम के फाउंडर के अकाउंट को रीस्टोर नहीं किया गया. अनुपम मित्तल ने कड़ी निराशा व्यक्त करते हुए ट्विटर पर कहा कि वह टेस्ला कार खरीदने की प्लानिंग को कैंसल कर रहे हैं. खास बात तो ये है कि एलन मस्क टेस्ला के भी फाउंडर हैं जो दुनिया की सबसे बड़ी ईवी मेकर है.