Farzi Season 2: ‘फर्जी का सीक्वल आएगा लेकिन…’, शाहिद कपूर ने फैंस को दी पार्ट 2 की खुशखबरी!
Bollywood actor Shahid Kapoor: हाल ही में रिलीज हुई शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी ने ओटीटी पर खूब धूम मचाई है. अब एक्टर ने फिल्म के सीक्वल पर बड़ा अपडेट दिया है. साथ ही, बताया है कि फिल्म कब रिलीज हो रही है.
शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म फर्जी (Farzi) को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म को देखने के बाद से लोगों में जबरदस्त एक्साइटमेंट भी है. लेकिन, खास बात ये है कि अभी हाल ही में फर्जी ने ओटीटी पर अपना कदम रखा ही था कि एक्टर की ओर से हुए फिल्म के सीक्वल को लेकर इस खुलासे ने लोगों को और भी एक्साइटेड कर दिया है. बता दें कि अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई ये सीरीज ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है. चलिए जानते हैं पार्ट 2 को लेकर शाहिद का क्या है ये खुलासा.
राज और डीके की एक्शन-थ्रिलर सीरीज फर्जी का पहला सीजन बेहद धमाकेदार रहा. ऐसे में दर्शकों के बीच दूसरे सीजन को लेकर काफी एक्साइटमेंट भी है. अब आखिरकार शाहिद कपूर ने खुलासा कर दिया है कि दूसरा सीजन कब रिलीज हो रहा है. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब शाहिद से पूछा गया कि क्या ‘फर्जी’ का सीजन 2 आएगा, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, “कुछ चीजों में वक्त लगता है. फर्जी का दूसरा पार्ट आएगा, लेकिन करीब 2 साल लग सकते हैं. अगले सीजन की कहानी और दिलचस्प होगी.
View this post on Instagram
शाहिद कपूर हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे. जहां सवाल जवाब के दौरान उनसे पूछा गया कि उनकी वेब सीरीज फर्जी का दूसरा सीजन कब रिलीज होगा. इस पर एक्टर ने कहा, फर्जी सीजन 2 जरूर आएगी, लेकिन इन चीजों में वक्त लगता है. डेढ़ दो साल लगते हैं, क्योंकि शो खत्म होने के बाद एक साल उसके पोस्ट प्रोडक्शन में लगता है. वो उसके 35-40 भाषाओं में डब करते हैं और 200 देशों में रिलीज करते हैं. जब शूट होगा तो उसके डेढ़ दो साल बाद रिलीज होगा. तो पक्का डेढ़ दो साल हैं फर्जी सीजन 2 के रिलीज होने में.
जानकारी के लिए बता दें कि शाहिद की फर्जी की स्टोरी नकली नोटों के कारोबार सु जुड़ी है. फिल्म में शाहिद सनी के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो अपने नाना की बंद हो रही प्रिंटिंग प्रेस में नकली नोटों का कारोबार शुरू करता है. शाहिद के अलावा इस फिल्म में भुवन अरोड़ा, अमोल पालेकर, राशि खन्ना, विजय सेतुपति, केके मेनन और मनोज बाजपेयी जैसे मंझे हुए कलाकारों ने काम किया है.