दलजीत कौर की दूसरी शादी, 9 साल के बेटे को पता चला तो कही थी ऐसी बात

दलजीत कौर की दूसरी शादी, 9 साल के बेटे को पता चला तो कही थी ऐसी बात

Daljeet Kaur Second Marriage: शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर जल्द ही दूसरी शादी करने जा रही हैं. उनका एक बेटा भी है. वहीं उन्होंने हाल ही में खुलासा किया था कि जब उन्होंने अपने बेटे को अपने होने वाले पति से मिलवाया तो उसका रिएक्शन कैसा था.

मुंबई: दलजीत कौर (Daljeet Kaur) टीवी के दुनिया की एक पॉपुलर अभिनेत्री हैं. साल 2003 में टीवी ड्रामा मंशा से अपने करियर की शुरुआत करके उन्होंने छोटी सरदारनी, इस प्यार को क्या नाम दूं जैसे कई टीवी सीरियल में काम किया. साथ ही वो बिग बॉस और नच बलिए जैसे टीवी रिएलिटी शो में भी नजर आईं.

प्रोफेशनल लाइफ के अलावा दलजीत अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा का विषय रहती हैं. शालिन भनोट (Shalin Bhanot) के साथ उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चली. वहीं अब वो जल्द ही यूके के बिजनेसमैन निखिल पटेल (Nikhik Patel) से दूसरी शादी करने जा रही हैं. कुछ समय पहले ही दोनों ने सगाई की है. शालीन भनोट से एक्ट्रेस का एक बेटा भी हैं, जिसका नाम जेयडन कौर (Jaydon Kaur) है. वहीं दलजीत ने हाल में खुलासा किया कि जब उन्होंने अपने बेटे को अपने होने वाले पति निखिल से मिलवाया था तो उसने कैसा रिएक्ट किया था.

ये भी पढ़े- Farzi Season 2: फर्जी का सीक्वल आएगा लेकिन, शाहिद कपूर ने फैंस को दी पार्ट 2 की खुशखबरी!

जेडन ने दिया था ऐसा रिएक्शन

दलजीत कौर ने खुलासा किया है कि निखिल से पहले से वो कई शख्स से मिली हैं, लेकिन उनके बेटे को निखिल के साथ मिलकर एक अलग ही वाइब्स मिला. उनके मुताबिक जब जेयडन निखिल से मिला तो उसे बिल्कुल पिता के जैसा वाइब्स मिला और उसने निखिल को पापा कहकर बुलाया था.

शादी के बाद केन्या होंगी शिफ्ट

दलजीत कौर ने निखिल से 3 जनवरी को सगाई की थी. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों मार्च में शादी करेंगे. वहीं शादी के बाद एक्ट्रेस केन्या शिफ्ट हो जाएंगी. उन्होंने ये भी बताया था कि जेयडन केन्या शिफ्ट होने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है. और इस बारे में वो हर किसी को बताता है.

ये भी पढ़ें- बोल्ड हुई कार्तिक आर्यन की ये हीरोइन, सिर्फ बिकिनी पहन शेयर कर दी तस्वीरें

6 सालों तक चला था शालीन के साथ रिश्ता

अगर बात दलजीत कौर और शालीन भनोट के रिश्ते की करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच नजदीकियां कुलवधु सीरियल से बढ़ी थी. इस सीरियल में दोनों एक साथ नजर आए थे. यहीं से दोनों एक दूसरे के करीब आए थे और लगभग 2-3 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2009 में शादी की थी. हालांकि दोनों का ये रिश्ता कुछ ठीक नहीं रहा, जिसके बाद 2015 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.