मां वैष्णो देवी का आया बुलावा, सिर्फ 1500 रुपए में कर सकेंगे पूरी यात्रा; बस करना होगा ऐसे प्लान
माता के भक्तों के लिए श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा जैसे एक सपने जैसा है. कई लोग दौड़-भाग की जिंदगी में फंसकर प्लान ही नहीं बना पाते तो कुछ लोग बजट की वजह से परेशान हैं. हम आपको जो प्लान बता रहे हैं उससे सिर्फ वीकेंड में पूरी यात्रा कर सकते हैं जिसका बजट सिर्फ 1500 रुपये होगा. यह प्लान सोलो ट्रेवलर्स के लिए बेस्ट है.
जम्मू के कटरा में स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर पर सोमवार को उस वक्त भक्तों के बीच हलचल मच गई जब पता चला कि पंछी मार्ग पर बने ट्रैक के यहां लैंड स्लाइड हुआ है. इस हादसे में 2 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं कुछ श्रद्धालु घायल हुए हैं. हालांकि माता के भक्तों का जोश कम नहीं हुआ और पुराने ट्रैक पर यात्रा जारी है. इस मौसम में रोजाना माता वैष्णो देवी में 40 से 50 हजार यात्री जाते हैं. आप भी अगर दिल्ली या आस-पास किसी क्षेत्र से माता वैष्णो देवी जाना चाहते हैं तो आपको अपने जेब से सिर्फ 1500 रुपये खर्च करने होंगे जिसमें आप पूरी यात्रा करके वापस आ सकते हैं.
इतने कम बजट में वैष्णो देवी की यात्रा करने के लिए बस आपको कुछ दिन पहले ही प्लान करना होगा. ताकि आपको सभी चीजों की बुकिंग आसानी से मिल जाए. ऐसे में सबसे पहले आपको रेलवे के टिकट बुक करने हैं. अगर आप स्लीपर क्लास से कटरा तक के लिए ट्रेन का टिकट बुक करते हैं तो आपको 340 से 370 रुपये के बीच टिकट मिल जाएगा. जी हां आपका जाना और वापस आने का टिकट दोनों तरफ से करीब 700 से 750 के बीच हो जाएगा.
रहने खाने और लॉकर की सुविधा
कटरा तक आप इंडियन रेलवे की मदद से आसानी से पहुंच जाएंगे. इसके बाद आपको maavaishnodevi.org वेबसाइट पर जाकर श्राइन बोर्ड की धर्मशाला में ठहरने की बुकिंग करनी है. अगर आप इसमें नॉर्मल बुकिंग कर रहे हैं और डोरमिट्री में सिर्फ बेड ले रहे हैं तो आपकी सिर्फ 150 रुपये खर्च करना होगा. यह सुविधा आपको जम्मू और कटरा दोनों जगह पर मिल जाएगी. आप अपनी इच्छा से जहां रुकने चाहे वहां के लिए बुकिंग कर सकते हैं. इसमें आपको नॉर्मल बेड मिलेगा और उसके साथ ब्लैंकेट और एक लॉकर भी. लॉकर में आप अपना सारा सामान रख सकते हैं.
खाने के लिए क्या इंतजाम
धर्मशाला के अंदर और बाहर भोजन की व्यवस्था भी है. भवन के पास भी खाने-पीने की बढ़िया व्यवस्था है. बोर्ड की ओर से इन जगहों पर सिर्फ 80-100 रुपये में ही आपको भरपेट शुद्ध शाकाहारी सात्विक खाना मिल जाएगा. पूरी यात्रा के दौरान आप करीब तीन मील भी खाएंगे तो इसके सिर्फ 300 रुपये ही हुए. यहां पर आपको शक्ति भवन, त्रिकुटा भवन और आशीर्वाद भवन नाम से धर्मशालाएं मिल जाएंगी. कटरा रेलवे स्टेशन से इनकी दूरी कुछ ही मिनटों की है.
क्या हो शेड्यूल
अगर आप सिर्फ दो दिन में ही माता वैष्णो देवी की यात्रा पूरी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अलग से छुट्टी भी नहीं लेनी पड़ेगी. आप वीकेंड में ही पूरी यात्रा करके वापस आ सकते हैं. इसलिए आप शुक्रवार को शाम की ट्रेन कटरा तक ले सकते हैं. इसके बाद शनिवार सुबह वहां पहुंच जाएं. इसके बाद दोपहर में यात्रा शुरू कर दें अगर सारी चीजें प्लान के मुताबिक चलीं तो आप रविवार सुबह तक अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं. रविवार की दोपहर नहीं तो शाम की ट्रेन वापस दिल्ली के लिए ले सकते हैं और आराम से सोमवार सुबह ऑफिस जॉइन कर सकते हैं.